बिहार के इस जिले में लगेगा मेगा जॉब कैंप, एक हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Khagaria Bihar Rojgar Mela 2025: खगड़िया में 27 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही है. वहीं एक हजार से अधिक पदों पर बहाली का लक्ष्य रखा ग…और पढ़ें

जानकारी देते जिला नियोजन प्रभारी पदाधिकारी राणा अमितेश
हाइलाइट्स
- खगड़िया में 27 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- 15 से अधिक कंपनियां 1000 पदों पर भर्ती करेंगी.
- सैलरी 8 हजार से 40 हजार तक होगी.
खगड़िया: प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से लगातार रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता रहा है. इससे युवा वर्ग को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार भी मिल रहा है. एक बार फिर खगड़िया में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें शामिल होकर बेरोजगार युवा नौकरी ले सकते हैं. इस जॉब कैंप का आयोजन 27 फरवरी को आयोजित होगा. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर जॉब फेयर से जुड़ सकते हैं .
40 हजार तक युवाओं को मिलेगी सैलरी
खगड़िया के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 27 फरवरी को जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 15 से ज्यादा निजी क्षेत्र की कंपनी मिलकर एक हजार पदों पर युवाओं को रोजगा रउपलब्ध कराएंगे. इस जॉब कैंप में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. युवाओं के पास शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी कागजात साथ रखना अनिवार्य है. रोगजार मेले में चयनित होने वाले युवाओं को 8 हजार से लेकर 40 हजार तक की सैलरी योग्यता के अनुसार दी जाएगी. युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. इसके अलावा स्टॉल लगाकर उद्योग विभाग, श्रम संसाधन, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
इन कंपनियों में जॉब करने का मिलेगा मौका
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस रोजगार मेले में नवभारत फर्टिलाइजर, शिवशक्ति बायोटेक, एसबीआई लाइफ, इंस्टॉकार्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, टाटा मोटर्स सहित विभिन्न प्रकार की कंपनी हिस्सा लेने वाली हैं. आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को मेले में हिस्सा लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होगा. युवा मोबाइल के जरिए खुद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही जिला नियोजनालय आकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
February 22, 2025, 18:06 IST
