Trending

बिहार के इस जिले में जमेगा खेल का रंग, शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें आवेदन

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Atheletics Meet: एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 एवं अंडर 16 खिलाड़ी सीधा नेशनल के लिए चयनित किये जायेंग…और पढ़ें

X

 एथलेटिक्स

 एथलेटिक्स भाग लेती प्रतिभागी

हाइलाइट्स

  • 27-28 फरवरी को होगी ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट
  • 16 से 23 फरवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन
  • अंडर 14 और अंडर 16 के सफल खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित होंगे

 गोपालगंज. ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 14वीं ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक खिलाड़ी 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म ज़िला शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर स्थित माया फ़ोटो स्टेट से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके बाद, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर थाना रोड स्थित सिटी वूल के कार्यालय पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक जमा कर सकते हैं.

27 और 28 फरवरी को मिंज स्टेडियम में होगा आयोजन
ज़िला एथलेटिक्स संघ ने इस आयोजन को लेकर ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में शहर के थियोसिफिकल सोसाइटी कैंपस में ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. बताया गया कि एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को शहर के मिंज स्टेडियम में होगा.

अंडर 14 और अंडर 16 में बेहतर प्रदर्शन पर सीधे जायेंगे नेशनल
संघ के उपाध्यक्ष कमल कुमार पटेल ने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 और अंडर 16 खिलाड़ी सीधे नेशनल के लिए चयनित किए जाएंगे, जबकि अंडर 12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अगले वर्ष के लिए तैयार किया जाएगा.

आयोजन के लिए संघ के सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
बैठक में संघ के सचिव दिलीप कुमार ने संघ के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. ट्रैक इवेंट का चयन समिति के इंचार्ज के रूप में विनय कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार, और टी. आई.सी. स्वयं तकनीकी निदेशक डॉ. अमीरुल हक़ और विनीत शर्मा संभालेंगे. फील्ड इवेंट के लिए विवेक कुमार और सहयोगी ऑफिसियल के रूप में अनूप कुमार और पिन्टू गुप्ता को कार्यभार दिया गया. मौके पर ज़िला संघ के उपाध्यक्ष परवेज आलम, सह-सचिव विनीत शर्मा, महिला राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी, गोविंद कुमार, देवतानंद साह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

homesports

बिहार के इस जिले में जमेगा खेल का रंग, शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें आवेदन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन