बिरयानी को लेकर खूनी खेल, पहले चाकू से हमला किया फिर सिर पर मारा पत्थर
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 23:20 IST Fight Over Biryani: महाराष्ट्र के लातूर में बिरयानी खत्म होने पर चार लोगों ने वेटर सुनील राठौड़ की बेरहमी से पिटाई की.
Last Updated:April 13, 2025, 23:20 IST Fight Over Biryani: महाराष्ट्र के लातूर में बिरयानी खत्म होने पर चार लोगों ने वेटर सुनील राठौड़ की बेरहमी से पिटाई की.
Last Updated:
आरोपी ने वेटर से बिरयानी मंगवाई, लेकिन बिरयानी ख़त्म हो चुकी थी. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
न्यूज18 मराठी
Fight Over Biryani: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक अजीब घटना सामने आई है. एक होटल में वेटर की चार लोगों ने इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उनके पास बिरयानी खत्म हो गई थी. आरोपी ने वेटर पर ब्लेड से हमला किया. आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने वेटर के सिर पर पत्थर और ईंटें फेंककर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में लातूर के उदगीर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.
जिस वेटर की पिटाई की गई उसका नाम सुनील रामराव राठौड़ है. चार लोगों – पंकज राठौड़, राजू राम राठौड़, नब्बू श्याम जाधव और विशाल रंगनाथ चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये चारों उदगीर शहर के संजयनगर इलाके में रहते हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट समेत हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस घटना की आगे जांच कर रही है.
पढ़ें- अंधेरी स्टेशन पर कपल ने सारी हदें की पार, सबके सामने की OYO वाली हरकत, लोग बोले- भाई घर जा
वेटर से मांगी बिरयानी नहीं मिली तो…
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपी गुरुवार रात उदगीर शहर के देग्लूर रोड स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे. वहां जाकर आरोपी ने वेटर से बिरयानी मंगवाई. लेकिन बिरयानी ख़त्म हो चुकी थी. वेटर ने कहा कि इस वजह से आपको बिरयानी नहीं मिलेगी. इससे आरोपी नाराज हो गया. आरोपियों ने वेटर की पिटाई कर दी और कहा कि बिरयानी कैसे खत्म हो गई. शुरुआत में आरोपी ने वेटर पर ब्लेड से वार किया.
वेटर की खूब की पिटाई
आरोपी यहीं नहीं रुके, चारों आरोपियों ने शिकायतकर्ता के सिर पर पत्थर और कुर्सी फेंकी. आरोपी ने होटल में वेटर को लकड़ी के डंडे से पीटा और उस पर लोहे का स्टोव भी फेंका. यह सब होने के बाद शिकायतकर्ता सुनील राठौड़ ने उदगीर पुलिस स्टेशन में जातिगत शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना की आगे की जांच जारी है.
