बिना डांट-डपट के बच्चों को अनुशासन में रखने के 10 असरदार टिप्स

Best Ways to Discipline Kids: बच्चों को अनुशासन सिखाना हर माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें डांट-डपट या सख्त सजा देकर अनुशासित किया जाए. सही तरीके से अनुशासन सिखाने से बच्चे न सिर्फ जिम्मेदार बनते हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. अगर आप प्यार, धैर्य और समझदारी से बच्चों को सही राह दिखाएंगे तो वे आपकी हर बात को समझेंगे और मानेंगे. अगर आप भी बिना गुस्सा किए बच्चों को अनुशासन में रखना चाहते हैं, तो कुछ आसान और प्रभावी टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ बच्चों को समझदारी सिखाएंगे, बल्कि आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे 10 आसान टिप्स.
बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल-
1.बच्चों को पहले से नियम समझाएं- अगर आप चाहते हैं कि बच्चा कोई गलती न करे, तो पहले ही उसे अच्छे से बता दें कि क्या सही है और क्या नहीं. बार-बार डांटने से अच्छा है कि शुरू से ही चीजें क्लियर कर दी जाएं.
2.अच्छे काम पर शाबाशी दें- बच्चा अगर कुछ अच्छा करता है, तो उसकी तारीफ करें. जैसे अगर उसने खिलौने खुद से समेटे या समय पर होमवर्क किया, तो उसे “शाबाश” कहें या हल्का-सा गले लगा लें. इससे वो और अच्छा करने के लिए मोटिवेट होगा.
3.उसे थोड़ा चुनाव करने दें- बच्चे पर हर चीज थोपने से अच्छा है कि उसे थोड़े ऑप्शन दें. जैसे, “तुम होमवर्क पहले करोगे या खाना खाकर?” इससे उसे खुद डिसीजन लेने की आदत पड़ेगी.
4.सजा देने की बजाय समझदार तरीका अपनाएं– बच्चे को उसकी गलती का असर महसूस कराएं. जैसे, अगर वो खिलौने नहीं समेटता, तो अगले दिन उसे खिलौने कम खेलने दें. इससे उसे अहसास होगा कि गड़बड़ करने से क्या होता है.
5.खुद भी वैसा व्यवहार करें, जैसा बच्चे से उम्मीद है- अगर आप चाहते हैं कि बच्चा गुस्से में चिल्लाए नहीं, तो खुद भी उस पर चिल्लाने से बचें. बच्चे वही सीखते हैं जो वे देखते हैं.
इसे भी पढ़ें:आपका Teenager बच्चा हमेशा रहेगा खुश और बनेगा सक्सेसफुल! अगर आप उसे कहें ये 5 बातें, कॉन्फिडेंट से रहेगा भरा हुआ
6.गलतियों से सीखने दें- हर बार टोकने से अच्छा है कि बच्चे को सोचने का मौका दें. उससे पूछें कि “अगर तुम ऐसा करोगे, तो क्या होगा?” इससे वो खुद सोचेगा और अपनी गलती सुधारेगा.
7.बच्चे की बात ध्यान से सुनें– अगर बच्चा गुस्से में कुछ कह रहा है, तो उसे चुप करवाने से अच्छा है कि पहले उसकी बात सुन लें. जब उसे लगेगा कि उसकी बातें मायने रखती हैं, तो वो आपकी भी सुनेगा.
8.हर दिन की दिनचर्या तय करें- बच्चे के सोने, खेलने और पढ़ाई का समय फिक्स करें. इससे उसे हर चीज की आदत पड़ेगी और बार-बार टोकने की जरूरत नहीं होगी.
9.गुस्सा दिखाने की बजाय ध्यान भटकाएं- अगर बच्चा किसी गलत चीज पर अड़ गया है, तो उसे डांटने से अच्छा है कि उसका ध्यान किसी और चीज की तरफ मोड़ दें. जैसे, “चलो, पहले ये पेंटिंग बनाते हैं, फिर बाकी चीजें देखते हैं.”
इसे भी पढ़ें:7 साल का हो गया बच्चा? बदलें अपनी पेरेंटिंग स्टाइल, जानें सही परवरिश के जरूरी टिप्स ताकि बच्चा बने होनहार
10.धैर्य रखें और प्यार से समझाएं– बच्चे को अनुशासित करने का सबसे अच्छा तरीका है शांत और धैर्य से काम लेना. अगर आप गुस्से में चिल्लाएंगे, तो बच्चा भी जिद्दी बनेगा. प्यार और समझदारी से समझाएंगे, तो जल्दी बात मान लेगा.
अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो बिना ज्यादा सख्ती के बच्चे अच्छे से अनुशासन सीख सकते हैं और खुद जिम्मेदार बन सकते हैं.
