January 29, 2026
Trending

‘बिग बॉस’ में एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री, घरवालों का करेंगे सिस्टम हैंग

  • October 5, 2025
  • 0

Last Updated:October 05, 2025, 14:32 IST बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान और एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट्स को एंटीडोट एक्टिविटी के साथ चैलेंज दिया.

‘बिग बॉस’ में एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री, घरवालों का करेंगे सिस्टम हैंग

Last Updated:

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान और एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट्स को एंटीडोट एक्टिविटी के साथ चैलेंज दिया. उन्होंने सभी का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया. एल्विश की एंट्री के साथ कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का भी उत्साह बढ़ गया है.

ख़बरें फटाफट

‘बिग बॉस’ में एल्विश यादव की धमाकेदार एंट्री, घरवालों का करेंगे सिस्टम हैंगबिग बॉस अपडेट.

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ में इस बार बॉलीवुड अभिनेता और होस्ट सलमान खान के साथ खास मेहमान के रूप में यूट्यूब स्टार एल्विश यादव नजर आएंगे. वह अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें सलमान स्टेज पर एल्विश का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और कहते हैं, ‘एकदम सिस्टम हैंग कर देना.’

प्रोमो की शुरुआत सलमान खान द्वारा स्टेज पर एल्विश यादव का वेलकम करने से होती है. सलमान एल्विश को घर के अंदर भेजने से पहले उनसे कहते हैं, ‘जाओ, एकदम सिस्टम हैंग कर देना.’ एल्विश घर के अंदर जाते हैं और सबसे पहले प्रणित की टांग खींचते हैं. वह प्रणित से स्टोर रूम से जाकर कुछ सामान लाने को कहते हैं.

Yashoraj IT Solutions

सामान में कई भरी हुई सिरिंज होती हैं. एक्टिविटी के बारे में बताते हुए एल्विश कहते हैं कि यह ‘एंटीडोट’ है और आपको बताना है उस कंटेस्टेंट का नाम जिसमें बहुत विष यानी जहर भरा हुआ है और आप उसका विष निकालना चाहते हो.

जीशान ने कुनिका को बताया मुद्दा

वीडियो में सबसे पहले जीशान कादरी को बुलाया जाता है और वह कुनिका सदानंद को एंटीडोट देते हुए कहते हैं कि अगर इस घर के भीतर 100 मुद्दे हैं ना, तो 95 में कुनिका जी हैं. यह सुनते ही बाकी घरवालों समेत कुनिका की भी हंसी छूट जाती है.

View this post on Instagram

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar