बालिका शिक्षा के लिए खास है ये योजना, छात्रवृत्ति आवेदनों में सुधार का मौका

Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Bhilwara News: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024-25 एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के तहत …और पढ़ें

भीलवाड़ा जिला अल्पसंख्यक विभाग
भीलवाड़ा शहर और जिले भर में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के लिए जिला प्रशासन और सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार से जतन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई ऐसी योजनाएं भी निकाली जा रही है.जिससे बालिकाएं शिक्षा के प्रति जागरूक हो.
ऐसे में राजस्थान सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत आक्षेपित आवेदनों में सुधार मांगे गए हैं.जिसकी आखिरी दिनांक 10 फरवरी 2025 तय की गई है इससे पहले छात्राएं आवेदन आक्षेपित आवेदनों में सुधार कर अपनी शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024-25 एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई कमी पाई गई है, तो उन आक्षेपित आवेदनों में सुधार करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्गों- जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, मुस्लिम के छात्रों को समय पर अपने आवेदनों में आक्षेप पूर्ति करनी आवश्यक है. इसके साथ ही https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है.
आवेदन में यह दस्तावेज जरूरी
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन ज लिए आवेदक के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक है जिसमें आधार कार्ड की प्रति, पते के प्रमाण की प्रति , बैंक पासबुक की प्रति, जन्म प्रमाण पत्र की प्रति , मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी , शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति , शुल्क की रसीद , आय प्रमाण पत्र की प्रति और जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति शामिल हैं.
Bhilwara,Rajasthan
January 28, 2025, 17:22 IST
