बार-बार ट्रेन के AC कोच में चढ़ते थे युवक, अब ऐसे खुला राज, दंग रह गई जीआरपी

Last Updated:
Indian Railway news : अगर आप ट्रेन में सफर करते है तो सावधान हो जाइए. अपने साथ अपने सामान का ध्यान रखना आपका काम है, आगरा कैंट की जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है, जो कि ट्रेनों के यात्री बनकर …और पढ़ें

आगरा जीआरपी ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
हाइलाइट्स
- आगरा कैंट जीआरपी ने ट्रेन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया.
- दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद.
- चोर एसी कोच में यात्रियों का सामान चुराते थे.
आगरा: आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करते थे. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों शातिरों ने बताया कि वे यात्री बनकर ट्रेन में सफर करते थे और एसी क्लास बोगियों को निशाना बनाते थे. वे यात्रियों को अपनी बातों में फंसाकर उनका सामान चोरी कर लेते थे और फरार हो जाते थे.
एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की आगे भी जांच कर रही है. दोनों चोरों को जेल भेजा जा रहा है. आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को लगातार ट्रेनों में चोरी और छीना झपटी की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल किया. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों चोर मुख्यतः एसी कोच में ही चोरी करते थे क्योंकि वहां अमीर लोग यात्रा करते हैं. ये चोर पहले यात्रियों को अपनी बातों में फंसाते थे और फिर उनका सामान चोरी कर लेते थे. ये चोर ट्रेनों में रेकी करते थे और मौका मिलते ही सामान उड़ा देते थे. ये चोर चोरी करने के बाद अगले स्टेशन पर उतर जाते थे. इन चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन चोरों से पूछताछ करके इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
