बारिश से फसल बर्बाद होने की सता रही है चिंता, इस उपाय से कम होगा नुकसान

Last Updated:
Tips to Save Crops from Rain: मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई हैं. बारिश के कारण खेत में लगे फसल बर्बाद होने के भी संभावना है. अभी खेतों में गेहूं और सब्जियां लगी हुई…और पढ़ें

जहां तेज आंधी और बारिश आई है वहां के किसानों को अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है
हाइलाइट्स
- 12 अप्रैल तक राज्य में बारिश की संभावना है.
- गेहूं की फसल भींगने पर सुखाकर हार्वेस्टिंग करें.
- प्याज के खेत में जलजमाव होने पर पानी निकासी करें.
गया. मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के कारण खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो सकती हैं. अभी खेतों में गेहूं, प्याज और कई तरह की सब्जियां लगी हुई हैं. खराब मौसम के कारण किसान भी काफी चिंतित हैं. बुधवार को गया जिले में भी हल्की हवा के साथ बारिश हुई है. बारिश के कारण कई जगहों पर किसानों को अपने फसल को सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया. हालांकि यहां ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण कम नुकसान की संभावना बताई जा रही है.
कृषि वैज्ञानिक फसल को बचाने की दी सलाह
राज्य के वैसे जिले जहां तेज आंधी और बारिश आई है, वहां के किसानों को अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. आंधी और बारिश के कारण खेतों में फसलें बर्बाद हो सकती हैं. आमस कृषि विज्ञान केंद्र गया के कृषि वैज्ञानिक डॉ. पंकज तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि बारिश के कारण खेतों में लगी फसलें किस प्रकार प्रभावित यानी बर्बाद हो सकती है. उन्होंने इसके लिए किसानों को उपाय भी बताया. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अभी खेतों में गेहूं, प्याज, टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च आदि लगी हुई है.
नमी कम होने पर ही गेहूं की करें हार्वेस्टिंग
कृषि वैज्ञानिक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण अगर गेहूं की फसल भींग गई है, तो उसे सुखा लें. जब नमी कम हो जाए तो हार्वेस्टिंग करें और उसके बाद अनाज का सुरक्षित भंडारण करें. इसके अलावा अगर खेत में प्याज लगी हुई है और जलजमाव की स्थिति है, तो पानी की निकासी जरूर कर लें, अन्यथा प्याज की फसल के गलने की संभावना अधिक है. वहीं टमाटर, मिर्च और बैंगन की बात करें तो ज्यादा बारिश के कारण इनके फल और फूल ज्यादा प्रभावित होंगे, जबकि कम बारिश के कारण इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. फिर भी अगर इन खेतों में जलजमाव हो गया है तो जल निकासी का प्रबंध जरूर कर लें.
