बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती बस पर गिरा पेड़, चालक समेत 5 की मौत
- August 8, 2025
- 0
Last Updated:August 08, 2025, 14:05 IST Barabanki accident: बाराबंकी में एक चलती बस पर पेड़ गिर गया. इस घटना में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई
Last Updated:August 08, 2025, 14:05 IST Barabanki accident: बाराबंकी में एक चलती बस पर पेड़ गिर गया. इस घटना में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई
Last Updated:
बाराबंकी हादसे में पांच लोगों की मौतप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस हैदरगढ़ से सवारियां लेकर बाराबंकी की ओर आ रही थी. जैसे ही बस हरख चौराहे के पास पहुंची, तेज बारिश और तेज हवा के बीच सड़क किनारे खड़ा पुराना पेड़ अचानक टूटकर बस पर गिर पड़ा. पेड़ गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए.
चालक और चार यात्री शामिल
सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतकों में बस चालक और चार यात्री शामिल है. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.
घायलों के मुफ्त इलाज
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें
