बहराइच में शादी करा रहे पंडित को देख दंग हुए लोग, ये है वजह

Last Updated:
Bahraich News Today in hindi: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 35,000 रुपये कन्या के खाते में सरकार की तरफ से जमा किए जाते हैं. 10,000 रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री प्रदान की जाती है और 6,000 रुपये……और पढ़ें

13 वर्षीय पंडित राधा रमन!
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत इस बार 1,200 जोड़ों की शादी कराई जा रही है. विवाह कार्यक्रम के लिए तहसीलवार अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं. इसी कड़ी में फखरपुर क्षेत्र के जैतापुर में 159 हिंदू और 13 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई जा रही थी. यहां जब लोगों ने 13 वर्ष के छोटे पंडित को शादी में मंत्र उच्चारण करते देखा तो दंग रह गए.
चार जोड़ों की शादी करने वाले 13 साल के पंडित कौन?
बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र के ग्राम दहाव के रहने वाले 13 वर्षीय राधा रमन सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार जोड़ों की शादी करते हुए नजर आए. बातचीत में इन्होंने बताया कि वह कोई पहली शादी नहीं करवा रहे हैं. अपने बारे में उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने कई शादी कराई है.
13 साल के पंडित, वहां का हाल कुछ ऐसा
शादी करा रहे 13 साल के पंडित राधा रमन को देख दूल्हा-दुल्हन और उनके माता-पिता मुस्कुराते नजर आए. लोगों की मुस्कान के पीछे का राज शादी करा रहे पंडित की उम्र और उनकी कद काठी थी. हालांकि, पंडित जी हाव-भाव में बिल्कुल तेज तर्रार थे और मंत्र उच्चारण के साथ सामूहिक विवाह में जोड़ों की शादी कर रहे थे. इतना ही नहीं हंसने वालों के ऊपर नजर पड़ते ही पंडित उनको डांट भी देते थे.
जान लें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह क्या है?
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 35,000 रुपये कन्या के खाते में सरकार की तरफ से जमा किए जाते हैं. 10,000 रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री प्रदान की जाती है और 6,000 रुपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर खर्च किए जाता है. योजना का उद्देश्य निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए सहायता प्रदान करना है. विवाह कार्यक्रम में जोड़ों के हिसाब से मंडप बनाए जाते हैं और एक मंडप पर कम से कम चार जोड़े बैठाए जाते हैं. यहां एक पंडित होता है और अन्य स्थान पर एक मुख्य पंडित होता है जो माइक से शादी करने का निर्देश देते हैं. इसी कड़ी में मौजूद सभी पंडित अपने जोड़ों का विवाह संपन्न कराते हैं.
Bahraich,Uttar Pradesh
March 02, 2025, 21:28 IST
