राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. बहनें हमेशा अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. लेकिन एक बहन ऐसी भी है जो अपने भाई को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर ही है. इसके पीछे बड़ी वजह है. उसका भाई भीलवाड़ा का साइको किलर दीपक नायर है. अपने दो दोस्तों और मंदिर के चौकीदार की हत्या करने के बाद दीपक नायर अपनी बड़ी बहन के घर गया था. वहां बहन ने उसे प्यार से खाना खिलाया. लेकिन उसे यह पता नहीं था कि उसके भाई के हाथ तीन लोगों के खून रंगे हुए हैं. बहन को जैसे ही भाई की इस हरकत का पता चला तो वह उससे नफरत करने लग गई और उसने साफ कहा कि उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
साइको किलर दीपक नायर ने बीते मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों की हत्या कर दी और फिर शहर में घूमता रहा. उसके बाद वह भीलवाड़ा में ही रह रही अपनी बहन के घर गया. वहां उसने खाना खाया. नाम नहीं छापने की शर्त पर दीपक की बहन ने बताया कि उसे समय पता नहीं था कि वह तीन लोगों का खून करके आया है. लेकिन उस समय दीपक की स्थिति ठीक नहीं थी. इसको देखते हुए बहन ने दीपक से कहा कि अगर तबीयत ठीक नहीं है तो वह यहीं आराम कर ले. लेकिन दीपक ने बहन का हाथ झटक दिया और भांजे को भी धक्का दे दिया. फिर गुस्से में वहां से चला गया.
दीपक हमेशा अपने दोस्तों के बीच ही रहता था
दीपक नायर की बहन ने कहा कि घर से जाने के बाद हमने उसे नहीं देखा. नायर की बहन ने यह भी कहा वह बचपन में भी शरारती था. लेकिन उसने पहले ऐसा कृत्य कभी नहीं किया. वह शराब पीने का आदी था और हमेशा अपने दोस्तों के बीच ही रहता था. हमने उसे कई बार समझाया लेकिन उसने कभी हमारी बात नहीं मानी. उसका और मेरा मकान अलग-अलग है.
बहन बोली-वह समाज में रहने लायक नहीं है
उसकी निम्बाहेड़ा पोस्टिंग होने के कारण वह रविवार को यहां आता था. नाश्ता करके चला जाता था. सजा के सवाल पर नायर की बहन ने कहा कि उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. बल्कि मैं तो कहती हूं कि उसे जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वह समाज में रहने लायक नहीं है. उसने हमारी सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी.