बहन की शादी में आया Idea, डोली में बिठाकर भेजा शादी कार्ड, ट्रेंड कर गई डिजाइन

Last Updated:
Wedding Card Trending Design: आपके घर में शादी है और आप भी लोगों को कुछ यूनिक स्टाइल में इनवाइट करना चाहते हैं तो ये आइडिया देख लीजिए. वेडिंग कार्ड की ये डिजाइन मार्केट में नई है और ट्रेंडिंग भी…

डोली डिजाइन वेडिंग कार्ड.
हाइलाइट्स
- रांची में डोली के रूप में यूनिक वेडिंग कार्ड ट्रेंड कर रहा
- सलोनी ने बहन की शादी में इस आइडिया को विकसित किया
- डोली की कीमत ₹150 से ₹500 तक, कस्टमाइजेशन भी कराएं
रांची: शादी-ब्याह में अगर आप खास लोगों को यूनिक तरीके से इनवाइट करना चाहते हैं तो ये स्टाइल आपका दिल जीत लेगा. झारखंड की राजधानी रांची के मेले में एक बहुत ही अनोखा इनविटेशन कार्ड देखा जा रहा है. शादी, विवाह या किसी खास आयोजन के लिए आपको किसी को इनविटेशन कार्ड या कुछ खास लिखकर देना है तो यहां पर डोली के रूप में कार्ड मिल रहा है, जो देखने में खास है.
इस इनविटेशन कार्ड की खास बात ये है कि इसमें दोनों तरफ एक-एक आदमी डोली को पकड़े हुए है और डोली के अंदर से कार्ड निकलेगा या फिर कोई ऐसा लेटर मिलेगा जो आप देना चाहते हैं. यह अब तक का सबसे यूनिक इनविटेशन कार्ड है और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सलोनी ने बताया कि ये आइडिया उनको बहन की शादी में आया था, जो अब खूब पसंद किया जा रहा है.
कई रंगों में उपलब्ध
इसको अपने हाथों से बनाने वाली सलोनी बताती हैं, “हमने इसे घर पर तैयार किया है और लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है. यह पूरी तरह यूनिक है और ऐसा दूसरा पीस आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. इसमें जरी और नेट का वर्क है. खासतौर पर हमने पर्पल, रेड, येलो जैसे चमकदार रंग इस्तेमाल किए हैं, क्योंकि शादी-विवाह में ऐसे ही रंग पसंद किए जाते हैं.
कस्टमाइज करवा सकते हैं…
इसके अलावा, लोग अगर चाहें तो अपने अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. कई बार लोग खास संदेश लिखवाना चाहते हैं तो कई बार दूल्हा-दुल्हन का पोट्रेट भी बनवा देते हैं. इनविटेशन नहीं तो अगर आप किसी को खास लेटर भी देना चाहते हैं, यूनिक तरीके से, तो भी लोग इसे लेना पसंद कर रहे हैं.
इतनी कीमत
यह डोली एकदम आपके बजट में है. एक डोली की कीमत ₹150 से शुरू होकर ₹500 तक जाती है. आप अपने अनुसार इसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं और साइज व रंग के अनुसार इसका दाम थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है. अगर आपको घर बैठे ऑर्डर करना है, तो इस नंबर पर 7903815519 संपर्क कर सकते हैं.
