बस में बैग दबाकर बैठा था यात्री, अचानक पहुंचे नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और..

Last Updated:
Bhilwara News :राजस्थान में नारकोटिक्स विभाग ने रोडवेज बस में डोडा पाउडर की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा है. पकड़ा तस्कर हरियाणा का रहने वाला है. उसके पास 10 किलो डोडा पाउडर बरामद किया गया है.

नारकोटिक्स विभाग की छापामारी की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया.
हाइलाइट्स
- नारकोटिक्स विभाग ने बस में 10 किलो डोडा पाउडर पकड़ा.
- तस्कर हरियाणा का रहने वाला सुभाष बिश्नोई है.
- चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही बस में हुई कार्रवाई.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. राजस्थान में डोडा तस्करी और अफीम की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर इनकी तस्करी के लिए नए-नए फंडे अपनाकर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं. नारकोटिक्स विभाग ने आज रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री के कब्जे से 10 किलो डोडा पाउडर बरामद किया है. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने इस बस को रुकवाकर तलाशी तो यात्री से यह पाउडर बरामद हुआ. अधिकारी पकड़े गए यात्री से पूछताछ करने में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग ने यह कार्रवाई शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर की. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने राजस्थान रोडवेज की एक बस को मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के धामनिया गांव के पास रुकवाया. यह बस चितौड़गढ़ से जयपुर जा रही थी. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बस में संदिग्ध यात्री की तलाश शुरू की. इस पर एक शख्स काले रंग का बैग लिए बैठा नजर आया. उसके चेहरे की हवाइयां उड़ रही थी.
हरियाणा का रहने वाला है तस्कर
उसे देखते हुए विभाग की टीम को उस पर शक हो गया. उन्होंने यात्री से उसके बैग की तलाशी देने को कहा. इस पर वह ना नुकर करने लग गया. इससे टीम का उस पर शक गहरा गया. टीम ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 10 किलो डोडा पाउडर मिला. इस पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उसे नीचे उतार लिया. इस शख्स की शिनाख्त हरियाणा निवासी सुभाष बिश्नोई के रूप में हुई है.
चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अफीम की खेती होती है
विभाग के अधिकारी तस्कर सुभाष बिश्नोई से पूछताछ कर रहे हैं. वह यह डोडा पाउडर कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है. तस्कर अक्सर डोडा पोस्त की तस्करी प्राइवेट लग्जरी वाहनों में करते हैं. बीते काफी समय में यह पहला मामला सामने आया है कि कोई तस्कर रोडवेज बस में तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में अफीम की खेती होती है. इस इलाके में डोडा पोस्त की तस्करी पुलिस के लिए गले की फांस बन चुकी है.
