बलूच विद्रोहियों के बाद TTP भी रुलाने लगा खून के आंसू, 3 PAK सैनिकों को मारा

Last Updated:
Pakistan Latest News: बलुचिस्तान में पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक के बाद, टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन सैनिकों की हत्या कर दी. लखानी चेक पोस्ट पर भी आतंकी हमले हुए, जिन्हें पंजाब पुलिस ने विफल किया.

टीटीपी ने तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. (फाइल फोटो)
कराची. बलुचिस्तान में पाकिस्तानी ट्रेन के हाईजैक को लेकर अभी वहां की सेना संभल भी नहीं पाई थी कि अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने तीन पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है. खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले के वांडा सुल्तान खेल क्षेत्र में मंगलवार को टीटीपी लड़ाकों द्वारा किए गए एक अन्य हमले में 03 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की सीमा पर लखानी चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों पर 8 मार्च को हुए एक बड़े आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है. करीब 15 से 20 आतंकवादियों ने रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए चेकपोस्ट पर मार्च की सुबह-सुबह हमला कर दिया था.
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था, “हमलावर कई दिशाओं से छोटे-छोटे समूहों में पोस्ट की ओर बढ़े, लेकिन थर्मल इमेजिंग कैमरों के जरिए उनका पता लगा लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मशीनगनों और मोर्टार फायर से जवाब दिया, जिससे हमलावरों को पीछे हटना पड़ा.”
सुरक्षा चौकी को आतंकवादियों ने कई बार निशाना बनाया है, जिसमें इस सप्ताह हुए दो हमले में शामिल है. पिछले साल भी चौकी पर कब्जा करने की कई कोशिशें की गई थीं. पंजाब पुलिस के महानिदेशक उस्मान अनवर ने कहा था, “पंजाब पुलिस ने अब तक सीमा चौकियों पर 19 ऐसे हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया है.” उन्होंने कहा, “हमारे सतर्क अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि ये तत्व अपने नापाक मंसूबों में नाकाम हो जाएं.”
March 11, 2025, 21:32 IST
