बलूच विद्रोहियों का बड़ा दावा, हमने सभी 214 बंधकों को मार डाला

Last Updated:
Pakistan Baloch Rebel Attack: पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक में बलूच विद्रोहियों ने 214 बंधकों को मार डालने का दावा किया है. सबके सब पाकिस्तानी सेना के जवान बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तान में मारे गए लोगों के शवों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. (Reuters)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी मिलिट्री ने सिर्फ 18 जवानों समेत 31 लोगों के मारे जाने की बात कबूली थी.
- अब बलूचिस्तान विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने 214 जवानों को मार गिराया है्.
- बलूच विद्रोहियों का दावा शुरू से इतने बंधकों के कब्जे में होने का था.
ट्रेन हाइजैक पर पाकिस्तानी मिलिट्री की प्रेस कांफ्रेंस खत्म ही हुई थी कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने बड़ा कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि ट्रेन हाईजैक में 31 लोग मारे गए हैं, इनमें से 18 सैनिक हैं. अब बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सभी 214 बंधकों को मार डाला है. इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सेना के जवान हैं.
बलूच विद्रोहियों ने कहा, हमने पाकिस्तानी सेना को युद्ध बंदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उनके लिए जान बचाने का यह आखिरी मौका था. लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने अहंकार दिखाया, जिद पर अड़े रहे. कोई बातचीत भी नहीं की और जमीनी हकीकत जानते हुए भी आंखें मूंद ली. पाकिस्तानी सेना और सरकार के इसी हठ के चलते हमने सभी 214 बंधकों को मार दिया है.
हठ का खामियाजा दुश्मन ने भुगता
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा, BLA ने हमेशा युद्ध के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के अनुसार काम किया है लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत ने अपने जवानों की जान बचाने की बजाय उन्हें युद्ध की भेंट चढ़ाना मुनासिब समझा. इस हठ का खामियाज़ा दुश्मन को 214 जवानों की मौत की शक्ल में चुकाना पड़ा है.
बीएलए के 12 जवान मारे गए
बलूच विद्रोहियों ने ये भी बताया कि पाकिस्तानी सेना के साथ संघर्ष में उनके 12 जवानों की मौत हो गई है, जिन्हें वे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इन लोगों ने दुश्मन के ख़िलाफ़ अविस्मरणीय बलिदान दिया. इन्हें स्वतंत्रता सेनानी करार देते हुए बीएल ने कहा कि बुधवार रात 3 और गुरुवार रात 4 स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए. इसके अलावा मजीद ब्रिगेड के 5 फ़िदायीनों ने भी अपनी जान कुर्बान करके दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया है, जिसे इतिहास हमेशा याद रखेगा.
March 14, 2025, 21:55 IST
