बनारस में काशी तमिल संगमम का आयोजन, 1200 विदेशी मेहमान होंगे शामिल
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Kashi Tamil Sangmam-3: यूपी के वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ के आयोजन में दक्षिण भारत के कला और संस्कृति से सीधे तौर पर लोग रूबरू होंगे. इसके अलावा इन सभी लोगों को काशी (उत्तर भारत) के संगीत, कला और संस्कृति के…और पढ़ें
काशी तमिल संगमम का होगा आयोजन
हाइलाइट्स
- काशी तमिल संगमम 15 फरवरी से 24 फरवरी तक वाराणसी में होगा.
- आयोजन में 1200 मेहमान, 200 विदेशी शामिल होंगे.
- दक्षिण और उत्तर भारत की कला और संस्कृति का संगम दिखेगा.
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में महाकुंभ के भीड़ के बीच उत्तर भारत से दक्षिण भारत का अनूठा संगम दिखाई देगा. इसके लिए फरवरी महीने में काशी तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन 15 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा. इस आयोजन में आने वाले दक्षिण भारतीय डेलीगेट्स प्रयागराज में लगे महाकुंभ भी जाएंगे और वहां संगम में डुबकी लगाएंगे. इसके अलावा उन्हें अयोध्या भी घुमाया जाएगा.
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि काशी तमिल संगमम पार्ट-3 के इस आयोजन में कुल 1200 मेहमान काशी आएंगे. ये डेलीगेट्स 6 ग्रूप में यहां आएंगे. प्रत्येक ग्रूप में अलग-अलग वर्ग के लोग रहेंगे. खास बात यह होगा कि इसमें एक ग्रूप में 200 विदेशी मेहमान भी रहेंगे.
कला,संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान
काशी तमिल संगमम के इस आयोजन में दक्षिण भारत के कला और संस्कृति से सीधे तौर पर लोग रूबरू होंगे. इसके अलावा इन सभी लोगों को काशी (उत्तर भारत) के संगीत,कला और संस्कृति के साथ यहां के खान पान और अन्य चीजों की जानकारी भी दी जाएगी. यहां के बनारसी साड़ी के अलावा बनारसी पान, मलइयो, काष्ठ कला के बारे उन्हें करीब से समझाया जाएगा.
विश्वविद्यालय के छात्रों का ग्रूप होगा शामिल
इस आयोजन में केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का एक समूह भी शामिल होगा. इसके अलावा बिजनेस मैन, समाजसेवी और अन्य लोग भी इसमें शामिल होंगे. वाराणसी में इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. बैठक कर इस आयोजन की रूप लेखा बनाई जा रही है.
Varanasi,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 06:03 IST