Trending

बदल रहा बिहार का मौसम, तेज धूप पड़ने के हैं आसार, जानें आज की क्या है स्थिति

Last Updated:

Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. फरवरी में ही अब गर्मी का अहसास होने लग गया है. आज यानी 24 फरवरी को दिन की शुरुआत हल्की धुंध और मीठी धूप के साथ होगी लेकिन जैसे- जैसे समय बीतेगा धूप …और पढ़ें

X

तेज

तेज धूप से लोग परेशान 

पटना. बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मानसून में अच्छी बारिश नहीं हुई और ठंड में कड़ाके की ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बता दें जनवरी की तरह ही फरवरी का महीना भी पिछले पांच सालों में सबसे गर्म रहा. इसी वजह से फरवरी में ही लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फरवरी के महीने में पिछले पांच सालों के दौरान कभी भी दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं हुआ था, लेकिन 2025 में यह अब तक 32°C तक पहुंच चुका है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.

तेज धूप देखने को मिलेगी
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ रेखा गंगेटिक पश्चिम बंगाल से लेकर उड़ीसा होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अब बारिश की स्थिति पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. फरवरी के बाकी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ रहेगा. इस वजह से तेज धूप देखने को मिलेगी.

आज कैसा रहेगा मौसम 
आज यानी 24 फरवरी को दिन की शुरुआत हल्की धुंध और मीठी धूप के साथ हुई है लेकिन जैसे- जैसे समय बीतेगा धूप तेज होगी और हल्की गर्मी महसूस होगी. आसमान बिल्कुल साफ रहने से धूप तीखी रहने वाली है. हल्की गति की पछुआ हवा जारी रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 14°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. फरवरी के अंत तक न्यूनतम तापमान 20°C तक पहुंचने की संभावना है.

पांच सालों में अधिक तापमान 
पिछले पांच सालों के दौरान रिकॉर्ड हुए अधिकतम और न्यूनतम तापमान से इस साल फरवरी में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान पांच सालों के दौरान फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ था, जबकि फरवरी 2025 में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पिछले पांच सालों में दिन का अधिकतम तापमान 25°C के आस पास रहता था लेकिन इस साल फरवरी का अधिकतम तापमान 30°C से अधिक दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी के अनुसार फरवरी तक जाड़े का मौसम होता है. वहीं मार्च से प्री-मानसून और जून में मानसून सीजन शुरू हो जाता है. फिलहाल, स्थिति को देखते हुए मार्च से ही लोगों को गर्मी का असर दिखने लगेगा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला अधिकतम तापमान. न्यूनतम तापमान. AQI

पटना 28.2 19 195

मुजफ्फरपुर 28.1 17.8 139

गया 28.2 17.2 110

पूर्णिया 28 18.7 110

भागलपुर 27.1 18.2 146

पश्चिम चंपारण 27.4 14.2 156

बक्सर 28.8 15.8 131

डेहरी 31.2 17.5 185

क्या कहते हैं यह आंकड़े 
23 फरवरी को बिहार के अधिकतम तापमान में गिरावट जबकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. कई जिलों में तेज झोंके के साथ हवा चलती रही. भागलपुर, कटिहार, मुंगेर सहित कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज हुई. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.7°C खगड़िया में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5°C सहरसा में दर्ज हुआ. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 19.7°C भोजपुर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

homebihar

बदल रहा बिहार का मौसम, तेज धूप पड़ने के हैं आसार, जानें आज की क्या है स्थिति

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन