January 29, 2026
Trending

बदला लेने उतरा हैदराबाद, दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर करेंगे गेंदबाजी

  • May 5, 2025
  • 0

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live update इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी

बदला लेने उतरा हैदराबाद, दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर करेंगे गेंदबाजी

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live update इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हो रहा है. पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अपने घर पर खेल रही पैट कमिस की टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. 10 मैच खेलने के बाद टीम के खाते में सिर्फ 6 अंक हैं. वहीं अक्षर पटेल की दिल्ली के पास इतने ही मैच से 12 अंक हैं. इस सीजन ये दोनों टीम की दूसरी टक्कर होगी. पिछली बार दिल्ली ने मुकाबला 7 विकेट से जीता था.

Yashoraj IT Solutions

हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में दिल्ली से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की टीम 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में 163 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में महज 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.

केएल कर सकते हैं कप्तानी, अक्षर चोटिल 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं. पिछले मुकाबले में घर पर खेलते हुए 30 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए यह ऑलराउंडर बायां हाथ चोटिल कर बैठा था. चोटिल होने की वजह से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था. सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर अक्षर मैच फिट ना हुए तो दिल्ली की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन

फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar