बड़ी खबर: पटना IGIMS के प्रिंसिपल ने दी आत्महत्या की चेतावनी, CM को पत्र लिखा

Last Updated:
Bihar News: आईजीआईएमएस पटना के प्राचार्य ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने एचओडी और निदेशक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Bihar
पटना. बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है जहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस के प्राचार्य ने आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है. उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखते हुए खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके लिए एनाटॉमी विभाग के एचओडी पर आरोप लगाते हुए और अभद्र व्यवहार करने की बात का जिक्र किया है. प्राचार्य ने आईजीआईएमएस के निदेशक बिंदे कुमार पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि निदेशक ने नियम तोड़ते हुए संकाय प्रभारी की नियुक्ति की है, जबकि नियम के मुताबिक प्राचार्य ही संकाय का प्रभारी होता है.
आईजीआईएमएस के प्राचार्य ने अपने पत्र में लिखा है कि अब वह पूरी तरह निराश और तबाह हो चुके हैं.उन्होंने कहा कि मेरे प्राचार्य कार्यालय में कमरा खाली कर दिया गया है और संकाय प्रभारी बनते ही मेरे ऊपर जुल्म ढाया जा रहा है. मेरे सभी कर्मी संकाय प्रभारी से भयभीत हैं और मैं अत्यंत ही खतरनाक स्थिति से गुजर रहा हूं. प्राचार्य ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि निदेशक से शिकायत के बाद भी उन्होंने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया और अब मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई भी उपाय नहीं बचता है.
