बचपन का प्यार, लव मैरिज और…पत्नी से देह व्यापार करवाना चाहता था पति तो…

Last Updated:
Panipat Crime News: पानीपत में पति ने पत्नी ज्योति को जबरदस्ती जहरीली गोलियां खिलाकर हत्या की कोशिश की. पति स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करता था और पत्नी के इनकार पर नाराज था. पुलिस ने FIR दर्ज की है.

ज्योति ने बताया कि उसका पति मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाता है.
हाइलाइट्स
- पति ने पत्नी को जबरदस्ती जहरीली गोलियां खिलाईं.
- पति स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करता था.
- पुलिस ने FIR दर्ज की, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
पानीपत. प्यार का अंजाम किसने सोचा…ये गाना तो आपने सुना ही होगा. पानीपत में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. 10वीं कक्षा में दोस्ती, जो बाद में प्यार में बदली, फिर 2017 में लव मैरिज, 2 बच्चे और अब वही प्यार जानलेवा बन गया. हरियाणा के पानीपत की नलवा कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी ज्योति को जबरदस्ती जहरीली गोलियां खिलाकर हत्या करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, सास ने भी अपनी बहू की जान लेने में सहयोग दिया. सास ने बहू का मुंह पकड़ा और बेटे ने एक के बाद एक 6 गोलियां मुंह में ठूंस दीं.
ज्योति ने बताया कि उसका पति मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाता है और वह अपनी पत्नी ज्योति से भी इस धंधे में शामिल होने के लिए कह रहा था. लेकिन ज्योति ने साफ इनकार कर दिया और स्पा सेंटर पर रेड करवा दी. इसी बात से नाराज पति और सास ने ज्योति की हत्या की साजिश रच डाली. पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन ज्योति ने बताया कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और कई बार अलग-अलग लड़कियों को उनके कमरे में भी सुला चुका है.
गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की
ज्योति ने बताया कि पति ने कई बार मारपीट भी की और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की. ज्योति की मां ने बताया कि 2 दिन पहले बेटी का एक्सीडेंट हुआ था, इसलिए वह बेटी का हाल जानने आई थीं. उन्होंने देखा कि ज्योति के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह बेहोशी की हालत में थी. जब उसे होश आया तो उसने बताया कि सास और पति ने जबरदस्ती कुछ खिलाया है. इसके बाद वे ज्योति को अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीला पदार्थ खिलाया गया है. ज्योति की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
‘मामले को खत्म करके समझौता कर लो’
ज्योति के भाई ने बताया कि उनके जीजा सुनील इस वारदात के बाद पानीपत में उनसे मिलने आए थे और धमकी देकर गए हैं कि या तो इस मामले को खत्म करके समझौता कर लो, नहीं तो मुझे जेल जाना पड़ेगा और फिर सबको गोली मारकर जेल में जाऊंगा. पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद FIR तो दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम अंबाला में अनिल विज से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकते हैं.
