फूला हुआ था बच्ची का पेट, घरवालों को हुआ शक, ले गए अस्पताल, पहुंच गई पुलिस

Last Updated:
राजस्थान के बाड़मेर जिले में दलित नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके चलते हड़कंप मच गया. मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि नाबालिग बच्ची का कई बार रेप हुआ था.

बाड़मेर में नाबालिग लड़की से रेप.
बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां दलित नाबालिग बच्ची से बार-बार दुष्कर्म किया गया है, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. बच्ची की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पोक्सो सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
First Published :
March 11, 2025, 07:20 IST
