January 29, 2026
Trending

‘फुले’- ‘ग्राउंड जीरो’ पर भारी पड़ी 64 साल के सुपरस्टार की फिल्म

  • April 28, 2025
  • 0

Last Updated:April 28, 2025, 10:05 IST 25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्मों में 2 बॉलीवुड की फिल्में हैं और एक साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म है. कमाई

‘फुले’- ‘ग्राउंड जीरो’ पर भारी पड़ी 64 साल के सुपरस्टार की फिल्म

Last Updated:

25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्मों में 2 बॉलीवुड की फिल्में हैं और एक साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म है. कमाई के मामले में मोहनलाल की फिल्म इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ और प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की ‘फुले’…और पढ़ें

‘फुले’- ‘ग्राउंड जीरो’ पर भारी पड़ी 64 साल के सुपरस्टार की फिल्म

Yashoraj IT Solutions

इस हफ्ते आई फिल्मों के BO कलेक्शन.

नई दिल्ली. 25 अप्रैल को बॉक्स-ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं. हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर जहां प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फुले आई. वहीं इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो ने भी थिएटर में दस्तक दी. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फुले काफी विरोध के बाद थिएटर में रिलीज हुई, लेकिन कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रही है. वहीं पहले रविवार को इमरान हाशमी की फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया. हिंदी फिल्मों के शोर-शराबे के बीच चुपके से साउथ से एक फिल्म आई जिसने टिकट खिड़की पर तहलका मचा दिया है. ये फिल्म मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ‘थुडरम’ है. तो चलिए बताते हैं कि आखिर किस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कितने करोड़ रुपए छापे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं 25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म फुले की. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की ये फिल्म ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है. सेंसर बोर्ड द्वारा तमाम कट्स और कड़े विरोध के बावजूद फिल्म में दर्शकों के दिल और दिमाग पर असर छोड़ने की काबिलियत है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म फुले ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी कमजोर शुरुआत की थी. पहले दिन फिल्म का कलेक्शन महज 0.15 करोड़ रुपए था. वहीं दूसरे ही दिन कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई और फुले महज 0.3 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई. तीसरे दिन, फिल्म ने थोड़ी सी रफ्तार पकड़ते हुए पहले और दूसरे दिन से ज्यादा कमाई की और 0.78 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया. इसी के साथ फुले का कुल कलेक्शन अबतक महज 1.23 करोड़ रुपए ही पहुंच पाया है.

अब अगर इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो की बात करें तो, इसे भी दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. फिल्म ने अबतक सिंगल डिजिट में ही कमाई की है. आतंक और नेशनल सिक्योरिटी के इर्द-गिर्द बुनी गई इमरान हाशमी की फिल्म ने 1.15 करोड़ के साथ ओपन किया था. दूसरे दिन कमाई में गिरावट आई और ग्राउंड जीरो ने 1.9 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, पहले रविवार को फिल्म ने 2.15 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 5.20 करोड़ रुपए पहुंच गया.

अब सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थुडरम’ की बात करते हैं. इस फिल्म से एक्टर ने जबरदस्त कमबैक किया है. दिग्गज एक्टर की इस फिल्म को ‘दृश्यम’ से भी जबरदस्त बताया जा रहा है. मोहनलाल की फिल्म ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया था. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी. ‘थुडरम’ ने दूसरे दिन 8.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. वहीं, तीसरे दिन 10.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज किया.

homeentertainment

‘फुले’- ‘ग्राउंड जीरो’ पर भारी पड़ी 64 साल के सुपरस्टार की फिल्म

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar