फिर गूंजेगा चौकों-छक्कों का शोर, धर्मशाला में होंगे 3 धांसू मैच! देखें शेड्यूल

Last Updated:
IPL 2025 In Dharmshala: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के तीन मैच 4, 8 और 11 मई को होंगे. पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें शामिल होंगी. क्रि…और पढ़ें

IPL 2025
हाइलाइट्स
- पंजाब किंग्स 1 मई को धर्मशाला पहुंचेगी.
- लखनऊ सुपर जायंट्स 2 मई को धर्मशाला आएगी.
- धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को मैच होंगे.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित सुंदर स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2025 के तीन मुकाबले खेले जाएंगे. ये मैच 4, 8 और 11 मई को होंगे. धर्मशाला इस बार तीन मैचों की मेजबानी कर रहा है. इन मैचों को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड यानी धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके लिए टीम 1 मई को धर्मशाला पहुंचेगी. टीम 11 दिन यहीं रहेगी और तीन मैच खेलेगी. इस दौरान सात दिन अभ्यास कर मैदान और पिच को समझेगी.
लखनऊ की टीम 2 मई को पहुंचेगी धर्मशाला
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 4 मई को होने वाले मुकाबले से दो दिन पहले यानी 2 मई को धर्मशाला पहुंचेगी. इससे पहले 27 अप्रैल को टीम मुंबई के खिलाफ मैच खेलेगी. 3 मई को लखनऊ की टीम अभ्यास करेगी और 4 मई को पंजाब के खिलाफ मैच खेलेगी.
दिल्ली और मुंबई की टीमों का भी शेड्यूल तय
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मई को धर्मशाला पहुंचेगी. 7 मई को अभ्यास करेगी और 8 मई को मुकाबला खेलेगी. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 8 या 9 मई को धर्मशाला पहुंचेगी और अभ्यास के बाद 11 मई को अपना मैच खेलेगी.
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि पंजाब की टीम सबसे पहले धर्मशाला पहुंचेगी और 11 दिन वहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि अभी टीमों के अभ्यास का शेड्यूल तय नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि इन तीन मैचों को लेकर हिमाचल और पंजाब के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है.
