फिरोजपुर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 8 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Agency:News18Hindi
Last Updated:
पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर महिंद्रा पिकअप वैन और कैंटर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल. हादसा सुबह 7:45 बजे हुआ. वैन में सवार वेटर जलालाबाद जा रहे थे.

पंजाब में भीषण सड़क हादसा.
पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गोलूका मोड़ के पास एक महिंद्रा पिकअप वैन और केटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत की खबर आ रहा है. 11 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. यह दुर्घटना सुबह 7:45 बजे के करीब हुई. बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिकअप में सवार करीब 15 से ज़्यादा वेटर जलालाबाद की और जा रहे थे.
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर हुए हादसे के दौरान जिनकी मौत हुई है. उनको फाजिल्का के जलालाबाद सिविल अस्पताल के मोर्चरी घर में रखा गया है. 11 जो लोग घायल हुए हैं उनको फरीदकोट मेडिकल कॉलेज और फिरोजपुर हॉस्पिटल में और जलालाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार लोग वेटर बताए जा रहे हैं और एक शादी समारोह में जा रहे थे। यह दुर्घटना आज सुबह फिरोजपुर के मोहन उत्तर के पास हुई। घटना के समय पिकअप में 15 से अधिक लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Firozpur,Firozpur,Punjab
January 31, 2025, 10:47 IST
