Trending

फिजिक्स से डरती थी…सेल्फ स्टडी ने बनाया टॉपर, जानें अनन्या का स्टडी रूटीन

Last Updated:

ICSE Board Result Topper: ICSE 10वीं रिजल्ट में बोकारो की अनन्या कुमारी ने 98.8% अंक लाकर जिला टॉपर का खिताब जीता. जानिए कैसे 7 घंटे की सेल्फ स्टडी ने उसे दिलाई ये बड़ी सफलता.

X

ICSE

ICSE 2025 10वीं  बोकारो टॉपर अनन्या कुमारी कि तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • अनन्या ने ICSE 10वीं में 98.8% अंक हासिल किए.
  • रोज़ 7 घंटे की सेल्फ स्टडी से अनन्या बनी टॉपर.
  • अनन्या का सपना है रिसर्च के क्षेत्र में नाम कमाना.

कैलाश कुमार, बोकारो: जब जुनून हो तो जज़्बा खुद रास्ता बना लेता है. बोकारो सेक्टर-1 के संत ज़ेवियर स्कूल की छात्रा अनन्या कुमारी ने ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.8% अंक हासिल कर जिले की टॉपर बनकर इतिहास रच दिया. उसने ये सफलता बिना किसी कोचिंग, रोज़ 7 घंटे की सेल्फ स्टडी से हासिल की.

“फिजिक्स डराती थी, लेकिन हार नहीं मानी”
लोकल18 से बातचीत में अनन्या ने बताया, “शुरुआत में फिजिक्स से डर लगता था. लेकिन मैंने यूट्यूब और स्कूल के टीचर्स की मदद से कांसेप्ट क्लियर किया.” अनन्या ने इंग्लिश में 98, हिंदी में 99, मैथ्स में 99, SST में 99, कंप्यूटर में 99 और साइंस में 96 अंक हासिल किए.

पिता चलाते हैं टाइल्स की दुकान, मां हैं हाउसवाइफ
अनन्या का सपना है साइंस लेकर आगे पढ़ाई करना और रिसर्च के क्षेत्र में नाम कमाना. उसके पिता सुनील राम चास में टाइल्स की दुकान चलाते हैं और मां पिंकी कुमारी गृहिणी हैं. पिता ने कहा, “अनन्या बचपन से मेहनती रही है. ये उसकी लगन और अनुशासन का नतीजा है.”

“सफलता का राज़, रूटीन और निरंतरता”
अनन्या बताती है कि उसने पूरे साल डेली रूटीन बनाया और सख्ती से उसका पालन किया. “हर दिन 7 घंटे की पढ़ाई को मैंने बिना ब्रेक पूरा किया.” उसका मानना है कि डिसिप्लिन ही बोर्ड की तैयारी की कुंजी है.

बोर्ड स्टूडेंट्स को अनन्या की सलाह
“कभी डरें नहीं. अगर रोज़ मेहनत करोगे और डाउट्स को तुरंत क्लियर करोगे, तो सफलता ज़रूर मिलेगी.” अनन्या चाहती है कि उसकी तरह सभी स्टूडेंट्स खुद पर भरोसा रखें.

homecareer

फिजिक्स से डरती थी…सेल्फ स्टडी ने बनाया टॉपर, जानें अनन्या का स्टडी रूटीन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन