फसल लगाने से लेकर बिक्री तक…कैसे तंबाकू की खेती से किसान लाखों कमा सकते है?

Last Updated:
Tobacco farming: मेहसाणा में तंबाकू की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. यह फसल कम कीट और बीमारियों से प्रभावित होती है और अच्छी आमदनी देती है.

तंबाकू की खेती कैसे करें?
उत्तर गुजरात, विशेषकर मेहसाणा जिले में तंबाकू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इस साल भी किसानों ने बड़े क्षेत्र में तंबाकू उगाया है. तंबाकू एक शीतकालीन फसल है, जिसका उपयोग दवाओं से लेकर गुटखा और अन्य उत्पादों में किया जाता है. इसकी खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि यह अन्य फसलों की तुलना में कम कीट और बीमारियों से प्रभावित होती है. कई किसान तंबाकू की खेती से प्रति वर्ष 50,000 रुपये या उससे अधिक की कमाई कर रहे हैं.
तंबाकू की खेती की प्रक्रिया
मेहसाणा जिले के हेदुवा राजगर गांव में बारह बीघा में तंबाकू की खेती करने वाले किसान प्रजापति दिनेशभाई ने बताया कि तंबाकू एक शीतकालीन फसल है. सबसे पहले खेत में तंबाकू के डंठल लगाए जाते हैं, जो एक-एक फुट की दूरी पर लगाए जाते हैं. रोपाई के बाद खेत में खाद और पानी की उचित मात्रा दी जाती है. लगभग चार महीने बाद फसल पूरी तरह तैयार हो जाती है.
कटाई और सुखाने की प्रक्रिया
फसल तैयार होने के बाद सिंचाई बंद कर दी जाती है, जिससे तंबाकू की पत्तियां धीरे-धीरे सूखने लगती हैं. सूखी हुई पत्तियों को शाखाओं से तोड़कर इकट्ठा किया जाता है और फिर बोरों में भरकर बाजार में बिक्री के लिए भेज दिया जाता है.
बाजार में तंबाकू की कीमत और मुनाफा
किसानों के अनुसार, मंडी में तंबाकू की कीमत प्रति वर्ष 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक होती है. मेहसाणा में खासतौर पर कलकत्ता और चार नंबर में धारू किस्म की तंबाकू की खेती अधिक होती है. यदि मौसम अनुकूल रहे और फसल अच्छी हो तो प्रति बीघा 40,000 से 50,000 रुपये तक की आमदनी हो सकती है.
प्रसंस्करण और उपयोग
तंबाकू के मौसम के दौरान किसान बड़ी मात्रा में इसे मेहसाणा के उनावा मार्केट यार्ड में लाते हैं. यहां से इसे ऊंझा के आसपास स्थित 200 से अधिक कारखानों में भेजा जाता है, जहां इसका प्रसंस्करण किया जाता है. भुने हुए तंबाकू को ‘फार्मास’ कहा जाता है, जिसका उपयोग मिराज, तुलसी और अन्य गुटखा निर्माता कंपनियां पाउच, बीड़ी और सिगरेट बनाने में करती हैं. इसके अलावा, दवा कंपनियां भी तंबाकू से निकोटीन निकालकर विभिन्न दवाइयों में इसका उपयोग करती हैं.
March 12, 2025, 12:44 IST
