Trending

फसल को बर्बाद करने वाली ये घास ही बढ़ा देगी पैदावार! बस ऐसे करें इस्तेमाल

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ballia: खेतों में अक्सर उगने वाली ये घास फसल के लिए खासा नुकसानदायक मानी जाती है. हालांकि अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो ये बढ़िया खाद में बदल सकती है जो खेतों को और उपजाऊ बनाएगी.

X

किसान

किसान का विकास 

हाइलाइट्स

  • गाजर घास से जैविक खाद बनाएं, पैदावार दोगुनी होगी.
  • नीम की पत्ती, जलकुंभी और भूसा मिलाकर खाद बनाएं.
  • 60-70 दिनों में जैविक खाद तैयार, खुद का रोजगार शुरू करें.

बलिया: बारिश के मौसम में एक घास उगने लगती है. यह साधारण नहीं, बल्कि खतरनाक घास है, यहां तक कि यह जमीन को बंजर बना सकती है. बचाव के लिए किसान इसे काटकर फेंक देते हैं. लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि कृषि के लिए यह बेहद खतरनाक घास वरदान साबित हो सकती है. नीम की पत्ती, खरपतवार, जलकुंभी और बेवजह 12 महीने उगने वाली कांग्रेसी यानी गाजर घास जैविक खाद के लिए बेहतरीन है. जी हां, यह आपको घरों के आसपास फ्री में मिल जाएगी बस ध्यान रहे कि खाद बनाने का तरीका एकदम सही होना चाहिए.

खतरनाक घास बन सकती है खास
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, “गाजर घास एक तरफ खेती को नष्ट करने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ इसका सही रूप में खाद बनाकर किसानी में इस्तेमाल करने से सीधे पैदावार दोगुनी हो सकती है.”

सभी को मिलाकर बनाएं खाद
गाजर घास के साथ एक जलकुंभी होती है, जो जल के लिए हानिकारक होती है. लेकिन इन सभी को मिलाकर बनाई गई खाद बेहद अच्छी होती है. नीम की पत्ती, गेहूं की ठूंठ, भूसा, जलकुंभी और पार्थेनियम यानी कांग्रेस घास (फूल आने से पहले) को काटकर अच्छी तरह से सुखा लें. सूखने के बाद 20 फीट लंबी, 4 फीट चौड़ी और 3 फीट गहरी ईंट, प्लास्टिक या बांस के खपच्चों से टंकी बना लें. अगर टंकी बनाने में सक्षम नहीं हैं, तो मिट्टी से भी घेरा बनाकर कर सकते हैं.

60 दिन में तैयार होगी खाद
उक्त सभी को 6 इंच मोटी परत में बिछा दें. इसके ऊपर मिट्टी की 1 इंच तह लगाकर गोबर के घोल का छिड़काव करें. इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते जाएं जब तक टंकी पूरी तरह भर न जाए. अंत में गोबर और मिट्टी के घोल से ढक दें. ध्यान रखें कि ऊपर से खाद पर पानी का छिड़काव करें, ताकि नमी बनी रहे. 60 से 70 दिनों में यह जैविक खाद तैयार हो जाएगी.

कर सकते हैं खुद का रोजगार
फिलहाल, उक्त तकनीक से बनी खास गुणवत्ता वाली खाद से अपना खुद का अच्छा रोजगार शुरू किया जा सकता है. किसान इस खाद को बनाकर अपने खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे पैकेजिंग कर बाजार में बेचकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

homeagriculture

फसल को बर्बाद करने वाली ये घास ही बढ़ा देगी पैदावार! बस ऐसे करें इस्तेमाल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन