फर्जी कॉल से निपटने के लिए सरकार ने उठाया कड़ा कदम

Last Updated:
केंद्र सरकार ने स्पूफ कॉल्स रोकने के लिए स्वदेशी प्रणाली लॉन्च की, जिससे 90% कॉल्स ब्लॉक हुईं. BSNL और Airtel ने 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कैरीयर्स को ब्लॉक किया। संचार साथी ऐप से रिपोर्टिंग आसान हुई. अब धोखेबाज…और पढ़ें

सरकार ने 20 कैरियर्स को ब्लॉक कर दिया है.
हाइलाइट्स
- सरकार ने स्पूफ कॉल्स रोकने के लिए स्वदेशी प्रणाली लॉन्च की.
- BSNL और Airtel ने 20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर्स को ब्लॉक किया.
- संचार साथी ऐप से संदिग्ध कॉल्स की रिपोर्टिंग आसान हुई.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. सरकार द्वारा विकसित एक स्वदेशी प्रणाली ने इन कॉल्स को लगभग 4 लाख प्रतिदिन तक सीमित कर दिया है. टेलीकॉम विभाग (DoT) ने हाल ही में सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (TSPs) के साथ मिलकर International Incoming Spoofed Calls Prevention System लॉन्च किया. इस प्रणाली ने पहले ही 24 घंटों में 90% स्पूफ कॉल्स को ब्लॉक कर दिया, जो लगभग 1.35 करोड़ कॉल्स के बराबर है.
स्पूफ कॉल्स से जुड़ी समस्या यह है कि धोखेबाज अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को भारतीय नंबर (+91) के रूप में दिखाकर भारतीय नागरिकों को धोखा देते थे. इन कॉल्स का उपयोग साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था.
अंतरराष्ट्रीय कॉल का संकेत
DoT ने सभी TSPs को निर्देश दिया है कि वे हर अंतरराष्ट्रीय कॉल पर “International Calls” डिस्प्ले करें. इससे नागरिक समझ सकते हैं कि यह कॉल भारत से नहीं है और किसी सरकारी संगठन जैसे DoT, TRAI, RBI, पुलिस, या UIDAI से नहीं हो सकती.
कैरियर्स और एग्रीगेटर्स पर कार्रवाई
BSNL और Airtel सहित प्रमुख सेवा प्रदाताओं ने अब तक 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कैरीयर्स/एग्रीगेटर्स को ब्लॉक कर दिया है, जो स्पूफ कॉल्स भारत भेज रहे थे.
संचार साथी ऐप
हाल ही में लॉन्च किए गए Sanchar Saathi App ने उपयोगकर्ताओं को संदिग्ध कॉल्स की रिपोर्ट करने में सहूलियत दी है. इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता सीधे अपने कॉल लॉग से धोखाधड़ी वाली कॉल्स की जानकारी भेज सकते हैं.
नया खतरा
स्पूफ कॉल्स के खिलाफ उठाए गए कदमों के बाद, अब धोखेबाज अंतरराष्ट्रीय नंबरों को स्पूफ करने लगे हैं. इससे निपटने के लिए DoT ने सभी TSPs को बार-बार स्पूफ CLI कॉल ट्रैफिक भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय कैरीयर्स की ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 03:01 IST
