फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर, किसान नेता पप्पू सिंह, बेटे और छोटे भाई की हत्या

Last Updated:
Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय और भाई रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साइड नहीं देने पर ट्रैक्टर सवार दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया. गांव में भारी तनाव के चलते पुल…और पढ़ें

Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में किसान नेता, उनके बेटे और छोटे भाई की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
हाइलाइट्स
- फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी.
- किसान नेता पप्पू सिंह, बेटे और भाई की हत्या.
- गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार सुबह ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. बाइक सवार पिता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक साइड नहीं देने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद ट्रैक्टर सवार दबंगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंच गयी. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह एक ही बाइक पर जा रहे थे. हथगाम थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर को साइड न देने को लेकर वुवाद हुआ. जिसके बाद ट्रैक्टर सवार दबंगों ने गोलियों से भूनकर तीनों की हत्या कर दी. मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी मौजूदा प्रधान हैं. आरोप है कि पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में भारी तनाव है. एसपी ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभाला है. तीनों मृतक अखरी गांव के रहने वाले थे. हत्या के बाअद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है.
