प्रेमिका के गांव में मिलने पहुंचा प्रेमी, दोनो खड़े थे तभी, सामने देख उडे़ होश

Last Updated:
Jamui News: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी प्रेमिका को मिलना भारी पड़ गया और उन्हें गांव वालों ने पकड़ लिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और प्रेमी को उसने अपने कब्जे में ले लिया.

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा
हाइलाइट्स
- प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने पकड़ा.
- प्रेमी की ग्रामीणों ने पोल से बांधकर पिटाई की.
- पुलिस ने प्रेमी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
जमुई:- जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी प्रेमिका को बगीचे में मिलना भारी पड़ गया और उन्हें गांव वालों ने पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी को पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को अपने कब्जे में ले लिया और वह पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है, कि प्रेमी और प्रेमिका ने पहले फोन पर बात की थी, जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे से मिलने का प्लान बनाया, लेकिन जब उन्हें मिलने की कोई जगह नहीं मिली तब प्रेमी ने प्लान बनाया कि वह प्रेमिका के गांव में ही जाकर मिलेगा. जिसके बाद वह बाइक उठाकर प्रेमिका से मिलने वह उसके गांव पहुंच गया. इधर प्रेमिका भी अपने प्रेमी का इंतजार में बैठी थी. दोनों ने तय किया कि वह गांव के बगीचे में मिलेंगे. जिसके बाद प्रेमिका भी अपने घर वालों से नजरें चुराकर अपने प्रेमी से मिलने के लिए गांव के बाहर बगीचे में पहुंच गई. लेकिन जिस दौरान दोनों बगीचे में थे, तभी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आपको बता दें, यह मामला जमुई जिले के झाझा का है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. प्रेमी जमुई जिले के ही सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव का रहने वाला है और उसका प्रेम- प्रसंग झाझा की रहने वाले एक युवती के साथ चल रहा था. दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए गांव के बाहर बगीचे में पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और प्रेमी को बंधक बना लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी को पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने प्रेमी के हाथ बांधकर उसे पोल के साथ बांध दिया है. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने ग्रामीणों के द्वारा प्रेमी की पिटाई का विरोध किया गया. जिसके बाद उसे पोल से खोला गया. लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
आपको बता दें, कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर झाझा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कुंज बिहारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बंधक बनाए गए युवक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ले रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. बताया जाता है कि जिस दौरान युवक अपनी बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, तभी कुछ युवकों की उस पर नजर पड़ गई थी और उन्होंने उसका पीछा किया था. बाद में उन्हें बगीचे में मिलते हुए पकड़ लिया. अब यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
February 25, 2025, 09:36 IST
