प्रशांत किशोर कहां से लड़ेंगे चुनाव, सामने आ गया सीट का नाम! तेजस्वी परेशान?

Last Updated:
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज 243 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए ने अभी तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा डिक्लेयर…और पढ़ें

प्रशांत किशोर राघोपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
पटनाः जन सुराज पार्टी के संरक्षक और राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका इशारा उन्होंने दे दिया है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि वो तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ें. मोतिहारी में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का मन है कि वह राघोपुर से चुनाव लड़ें, जल्द ही इसपर फैसला भी आ जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि जनसुराज 243 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘एनडीए ने अभी तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा डिक्लेयर नहीं किया है. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभी तक नीतीश कुमार के सीएम फेस के बारे में कुछ नहीं बोला है. इसलिए मेरा दावा है कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. अगर बीजेपी की जीत भी होती है तब भी चेहरा नीतीश कुमार नहीं होंगे.’ वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है और पिछले एक डेढ़ साल से वह किसी तरह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं. किसी तरह की सभा नहीं कर रहे हैं. वैसे स्थिति में सीएम की मेडिकल बुलेटिन भी जारी होनी चाहिए.
March 06, 2025, 13:21 IST
