प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा प्लेन

Last Updated:
US Deportation: अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को लेकर एक और एयरक्राफ्ट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इस बार 112 लोग इंडिया पहुंचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग हैं.

प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा प्लेन रविवार रात को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया. (फाइल फोटो)
अमृतसर. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे दुनियाभर में खलबली मची हुई है. अमेरिका में अवैध तरीके से रहने वाले प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने का कदम उनमें से एक है. इसके तहत प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा एयरक्राफ्ट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इस बार 112 भारतीयों को वापस भेजा गया है. इस बार हरियाणा के सबसे ज्यादा लोग हैं. उसके बाद गुजरात और पंजाब के रहने वाले हैं.
Location :
Amritsar,Punjab
First Published :
February 16, 2025, 22:32 IST
