Trending

प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ पाली का यह इलाका, ऊंची उड़ान भरने में है माहिर

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Sirohi Bar-headed Goose Bird: राजस्थान के पाली में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का कलरव पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है. हिमालय से लेकर दक्षिण एशिया तक में प्रवास करने वाले पक्षी बार-हेडेड गूज जवाई बांध के आस-पास स…और पढ़ें

X

बार

बार हेडेड पक्षी घास खाते हुए

हाइलाइट्स

  • पाली में प्रवासी पक्षियों का जमघट पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है.
  • बार-हेडेड गूज पक्षी 29,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.
  • जवाई बांध के पास सरसों खेत में बार-हेडेड गूज दिख रहे हैं.

पाली. राजस्थान के पाली में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का जमघट लोगों को रोमांचित कर रहा है. हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद प्रवासी पक्षी राजस्थान की ओर रूख करते हैं. ऐसे में बात जवाई बांध की करें तो यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों ने डेरा डाल रखा है. प्रवासी पक्षी बार-हेडेड की गूंज इन दिनों बाली क्षेत्र स्थित सरसों खेत के आस-पास उगी घास को चुगते दिख जाएंगे. इन पक्षियों का नाम बार-हेडेड देने के पीछे भी वजह है. इन दिनों देसी-विदेशी पर्यटक इस पक्षी को देखने के लिए बड़े चाव से आ रहे हैं. बार-हेडेड गूज पक्षी हिमालय से लेकर दक्षिण एशिया तक में प्रवास करते हैं.

जानिए क्यों कहते हैं  बार-हेडेड गूज

इस पक्षी के सिर पर मौजूद दो काली धारियों की वजह से बार-हेडेड गूज नाम दिया गया है. वयस्क होने पर यह पक्षी पूरी तरह से घास पर निर्भर हो जाते हैं. आमतौर पर बार-हेडेड पक्षी समूह में रहते हैं, लेकिन किसी भी तरह के व्यवधान को पसंद नहीं करते हैं. बार-हेडेड गूज पक्षी यदि किसी स्थान को एक बार अपना आवास बना लिया तो वहां किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमेशा के लिए चले जाते हैं.

29 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने में है सक्षम

तिब्बत के पठारी क्षेत्र और हिमालयी क्षेत्र में ये प्रजनन करते हैं और वापस लौटते समय इनके साथ नए सदस्य भी होते हैं. ये अत्यंत ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम होते हैं, जहां ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम होता है. घास के मैदानों में ये हर साल चरने आते हैं, लेकिन यहां प्रजनन नहीं करते हैं. वर्तमान में जवाई बांध डूब क्षेत्र में पानी अभी भी खाली नहीं हुआ है. एक बार जब पानी उतर जाएगा, तो मैदानी इलाकों में घास उगेगी और बड़े समूहों में बार-हेडेड गूज देखे जा सकेंगे. ये लगभग 29,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं.

homerajasthan

प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ पाली का यह इलाका, ऊंची उड़ान भरने में है माहिर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन