प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, जानें रूट!

Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Mahashivratri Kumbh Mela 2025: शिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. अंबाला छावनी समेत …और पढ़ें

शिवरात्रि महोत्सव पर महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए अंबाला रेलमंडल
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं.
- अंबाला रेल मंडल से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की निगरानी.
- यात्रियों की सुविधा के लिए वरिष्ठ अधिकारी तैनात.
प्रयागराज. शिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान होने वाला है. इसे लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. प्रशासन भी इस मौके पर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया है.
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से भी इन विशेष ट्रेनों का लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है. इससे वे आसानी से प्रयागराज तक पहुंच पा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं. इनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
विशेष ट्रेनों की सुविधा मिलने पर श्रद्धालुओं ने रेलवे विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से यात्रा बेहद सुगम हो गई है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है. कई यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समय की बचत हो रही है और सफर भी आरामदायक बन गया है.
रेलवे ने किए विशेष इंतजाम
अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि महाकुंभ को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. उन्होंने बताया कि अंबाला डिवीजन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ की स्थिति नहीं है. फिर भी मॉनिटरिंग के लिए सीनियर स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं.
प्रमुख स्टेशनों पर निगरानी
प्रयागराज जाने वाली कई रेलगाड़ियां अंबाला कैंट, चंडीगढ़, सहारनपुर, सरहिंद और भटिंडा स्टेशनों से होकर गुजरती हैं. इन पांचों स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं, जो लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
दो महीने पहले की गई थी घोषणा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंबाला डिवीजन में भीड़ नियंत्रण में है. अमृतसर, बठिंडा और अंब अंदौरा से विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. इनकी घोषणा दो महीने पहले ही कर दी गई थी और अब ये ट्रेनों का संचालन जारी है. रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रख रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
February 24, 2025, 23:48 IST
