पैसे छापने की मशीन निकला ये छुटकू शेयर, 15 साल में ₹1 लाख को बना डाला ₹5 करोड़

Last Updated:
Crorepati Stock: अवंती फीड्स के शेयर ने बीते 15 साल में गजब का कमाल किया है. इस शेयर ने तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए निवेशकों को इस अवधि में करोड़पति बना दिया है. पिछले 15 साल में इसके शेयर का ग्राफ देखें तो इसने 5…और पढ़ें

15 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
Crorepati Stock: बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार में सुस्ती छाई हुई है और ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. शेयर मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर आप मार्केट में लंबे समय तक रुकते हैं तो मुनाफे के उम्मीद ज्यादा होती है. ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 15 साल में करोड़पति बना दिया है. इस शेयर का नाम अवंती फीड्स (Avanti Feeds) है.
बीते 15 सालों में अवंती फीड्स के शेयर 1.52 रुपये से बढ़कर 830 रुपये तक पहुंच गए, जिससे करीब 54,505 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 15 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 5.46 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा.
11170 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप 11170 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 842.90 रुपये और 52 वीक लो 472 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
March 11, 2025, 19:09 IST
