Trending

पैसा बनाने का मौका, ज्यादा डिपॉजिट हासिल करने के लिए FD दरें बढ़ा रहे बैंक

Last Updated:

Bank FD Schemes: अगर बैंक एफडी के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) समेत कई बैकों ने भी हाल के दिनों में FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया है.

Bank FD Schemes: निवेश पर गारंटीड रिटर्न और हाई लिक्विडिटी के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) हमारे देश में सबसे पसंदीदा निवेश ऑप्शन में से एक है. अगर आप भी एफडी पर बंपर ब्याज चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. बैंक ज्यादा वॉल्यूम में डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े बैंकों के साथ छोटे बैंकों ने भी हाल के दिनों में एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है.

एसबीआई ने हाल ही में एक नई कैटेगरी सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ज्यादा) जोड़ी है. बैंक इस वर्ग के जमाकर्ताओं को अतिरिक्त 10 बेसिस प्वाइंट्स की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके जैसी स्कीम आईडीबीआई बैंक द्वारा भी चलाई जा रही है.

IDBI Bank की नई स्पेशल एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक ने ‘आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी’ लॉन्च किया है, जो 80 साल और उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए एक स्पेशल एफडी है. इस स्कीम में स्टैंडर्ड एफडी दरों से 0.65 फीसदी ज्यादा ब्याज प्रदान किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 555 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 8.05 फीसदी, 375 दिनों के लिए 7.9 फीसदी, 444 दिनों के लिए 8 फीसदी और 700 दिनों के लिए 7.85 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

SBI ने भी लॉन्च की हर घर लखपति स्कीम
एसबीआई की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत देश के सबसे बड़े बैंक ने ‘हर घर लखपति’ आरडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का मकसद 3 से लेकर 10 साल की मंथली जमा के जरिए एक लाख या उससे ज्यादा का फंड एकत्रित करना है. इस स्कीम में 10 साल या उससे ज्यादा कोई भी शख्स खाता खोल सकता है. इस योजना में 60 साल से कम की आयु के लोगों को 3 और 4 साल की अवधि के लिए 6.75 फीसदी और 5 से 10 साल की अवधि के लिए 6.50 फीसदी की ब्याज दर दी जा रही है. वहीं, 60 साल से ज्यादा की आयु के लोगों को 3 और 4 साल के लिए 7.25 फीसदी और 5 से 10 साल के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी शुरू की लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की है, ग्राहक 5,000 रुपये की शुरुआती जमा के बाद 1,000 रुपये की यूनिट में निकासी कर सकते हैं.

homebusiness

पैसा बनाने का मौका, ज्यादा डिपॉजिट हासिल करने के लिए FD दरें बढ़ा रहे बैंक

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन