पैसा नहीं रुकता? वैशाख में करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी झोली!

Last Updated:
Vaishakh Month 2025 Upay: वैशाख के महीने में अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं. इससे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है व जीवन में धन-धान्य, सुख समृद्धि प्राप्त होती…और पढ़ें

Vaishakh Month 2025 Upay: पैसा नहीं रुकता? वैशाख में करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी भर देंगी झोली!
हाइलाइट्स
- वैशाख मास में मां लक्ष्मी की पूजा से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
- नारियल के उपाय से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
- नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नारियल पर काजल का टीका लगाएं.
Vaishakh Month 2025 Upay: हिंदू धर्म में वैशाख मास को अत्यंत पावन और पुण्यदायक माना गया है. इस महीने में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष आराधना का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख के महीने में सच्चे मन से किया गया पूजा-पाठ, दान-पुण्य, तप और जप न सिर्फ मोक्ष की ओर ले जाता है बल्कि मनुष्य के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति भी लाता है.
बता दें कि, मां लक्ष्मी को अनेक वस्तुएं प्रिय हैं. जिनमें से एक नारियल (श्रीफल) भी शामिल है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर वैशाख के महीने में नारियल से जुड़े कुछ सरल और प्रभावशाली उपाय कर लिये जाएं तो जातक को आर्थिक लाभ होता है और घर की समस्याएं भी दूर होती हैं. साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं व आशीर्वाद प्रदान करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस पवित्र माह में कौन-कौन से विशेष उपाय करना लाभप्रद हो सकता है.
घर में नहीं टिकता पैसा तो करें ये उपाय
अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है और आमदनी से ज्यादा खर्च हो जाता है, तो शुक्रवार को नहाने के बाद लाल कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में उन्हें जटा वाला नारियल, कमल का फूल, सफेद कपड़ा, दही और सफेद मिठाई चढ़ाएं. फिर उस नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर ऐसे जगह रखें जहां कोई देख न सके. ऐसा करने से पैसे की दिक्कतें दूर होती हैं.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो वैशाख महीने में एक नारियल पर काजल का टीका लगाइए. फिर उस नारियल को घर के हर कोने में घुमाइए और बाद में उसे किसी नदी में बहा दीजिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और परिवार में प्यार बढ़ता है.
कुंडली में राहु-केतु के दोष दूर करने के लिए
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु का दोष है, तो यह नारियल का टोटका बहुत असरदार माना जाता है. शनिवार के दिन एक नारियल को बीच से दो भागों में बांट लें और उसके अंदर शक्कर भर दें. फिर उसे किसी सुनसान जगह पर जाकर जमीन में दबा दें. मान्यता है कि जैसे-जैसे मिट्टी में रहने वाले कीड़े इसे खाते हैं, वैसे-वैसे ग्रह दोष कम होने लगता है.
