पेपर आसान था, लेकिन एक सवाल ने कर दिया हैरान! छात्रों ने बताया पेपर का सच…

Last Updated:
ICSE Board Exam: आईसीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की गणित परीक्षा छात्रों को आसान लगी. अधिकतर परीक्षार्थियों ने सभी सवाल हल किए और 70-80 अंक की उम्मीद जताई. हालांकि, कुछ को ज्यामिति के सवाल कठिन लगे. सभी ने समय पर …और पढ़ें

एग्जाम लिखकर बाहर आए परीक्षार्थियों
हाइलाइट्स
- आईसीएसई बोर्ड का गणित का पेपर आसान था.
- ज्यामिति के सवालों ने कुछ छात्रों को परेशान किया.
- परीक्षार्थियों ने 70 से 75 अंक की उम्मीद जताई.
हजारीबाग. सीबीएसई बोर्ड, स्टेट बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षार्थी पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी और एग्जाम देने में लगे हुए हैं. सोमवार को आईसीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा के गणित का एग्जाम आयोजित किया गया. पूरे देशभर के आईसीएसई बोर्ड के छात्रों ने एक साथ यह परीक्षा दी.
लोकल 18 झारखंड की टीम ने परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि पेपर कैसा था? सबसे कठिन सवाल कौन-सा लगा? क्या कोई प्रश्न सिलेबस से बाहर था?
छात्रों ने बताया- पेपर आसान था
परीक्षा देकर निकली श्रेया का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार पेपर बेहद आसान था. कोई भी सवाल कठिन नहीं लगा. 80 में से 70 अंक आने की उम्मीद है.
अनुप्रिया ने भी बताया कि पेपर काफी आसान था और सभी प्रश्न सिलेबस के अंदर से ही आए थे. परीक्षा में किसी भी सवाल में परेशानी नहीं हुई और 80 में से 80 नंबर का उत्तर लिखकर आई हैं, उम्मीद है कि 70 अंक तक मिल सकते हैं.
कुछ छात्रों को मिला मिला-जुला अनुभव
अदिति ने कहा कि पेपर ठीक-ठाक गया, सभी प्रश्न आसान थे. वह खुद को एक एवरेज स्टूडेंट मानती हैं, इसलिए कितने अंक आएंगे यह कहना मुश्किल है.
रिद्धि ने बताया कि कुछ सवाल मुश्किल थे, लेकिन कुल मिलाकर पेपर एवरेज था. उन्हें कितने अंक मिलेंगे, इस पर स्पष्ट राय नहीं थी.
ज्यामिति के सवालों ने किया परेशान
अर्चना और अनुष्का कुमारी ने कहा कि कुल मिलाकर पेपर आसान था, लेकिन ज्यामिति के कुछ सवालों ने हल्का परेशान किया. वे 70 से 75 अंक तक का उत्तर लिखकर आई हैं और उम्मीद है कि 60 से 65 अंक तक मिल सकते हैं.
सभी परीक्षार्थियों ने इस बात पर सहमति जताई कि परीक्षा के लिए पूरा समय मिला और सभी सवाल समय रहते हल कर लिए गए.
Hazaribagh,Jharkhand
March 04, 2025, 21:00 IST
