पेट्रोल पंप मालिक कर रहा था चिट्टा तस्करी, पुलिस ने दफ्तर पर रेड डाली,गिरफ्तार

Last Updated:
हमीरपुर में पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक आशीष कुमार को 38.63 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी ड्रग सप्लाई में संलिप्त रहा है. कोर्ट ने उसे 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

हमीरपुर में पेट्रोल पंप संचालक को गिरफ्तार किया गया.
हाइलाइट्स
- हमीरपुर में पेट्रोल पंप मालिक चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार.
- पुलिस ने 38.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
- आरोपी को 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में चिट्टा तस्करी केस में पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक को गिरफ्तार किया है. पंप के दफ्तर से पुलिस ने चिट्टा बरामद दिया. आरोपी पहले भी ड्रग सप्लाई करता रहा है. फिल हाल, बुधवार शाम को पुलिस ने आरोपी के पेट्रोल पंप पर दबिश दी थी. चिट्टे की कीमत दो से ढाई लाख रुपये के बीच में है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की बणी में एक पेट्रोल पंप है. यहां पर मालिक से 38.63 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़ा गया है. पेट्रोल पंप के कार्यालय में ही यह नशीला पदार्थ रखा हुआ था. पुलिस की एक स्पेशल टीम ने पेट्रोल पंप पर दबिश देकर लाखों रुपये का नशीला पदार्थ बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि बणी में एक पेट्रोल पंप मालिक से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बुधवार देर शाम को यह कार्रवाई की है तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को गिरफ्तारी की गई है और 38.63 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बड़सर के सेरी गांव के रहने वाले आरोपी पेट्रोल पंप मालिक आशीष कुमार (ईशु), से बरामद किया गया है. आरोपी को कोर्ट ने 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
कहां से लाया था कहां होनी थी सप्लाई
आरोपी से पुलिस की ओर से गहन पूछताछ की जाएगी. आरोपी पहले भी नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है. बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अब इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी खेप इस नशीले पदार्थ की कहां से लाई गई थी. लाखों रुपये का यह चिटटा आखिर किसे भेजा जाना था. पुलिस हर एक पहलू से मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले, डॉक्टर, पुलिस वकील सहित कई नामी लोग चिट्टा तस्करी में पकड़े जा चुके हैं.
