पेंशनरों का अनोखा विरोध! नर्मदा के जल में खड़े होकर पढ़ी हनुमान चालीसा.. जानें

Last Updated:
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेंशनरों ने अनोखे तरीके से जल सत्याग्रह किया. गौरीघाट पर नर्मदा के जल में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपनी पांच सूत्रीय मांगों का पत्र मां नर्मदा को अर्पित किया. पेंशनरों ने…और पढ़ें

title=नर्मदा तट में प्रदर्शन करते बुजुर्ग.
/>
नर्मदा तट में प्रदर्शन करते बुजुर्ग.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में पेंशनरों का अनोखा जल सत्याग्रह
- नर्मदा में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया
- पेंशनरों ने पांच सूत्रीय मांगों का पत्र अर्पित किया
जबलपुर. आपने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते, वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते या सड़कों पर आंदोलन करते लोगों को देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुजुर्ग पेंशनर सड़कों पर नहीं, बल्कि पानी में प्रदर्शन करते नजर आए. उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को हैरान कर देने वाला था.
लंबे समय से पेंशनर अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दर्जनों पेंशनरों ने गौरीघाट पर नर्मदा के जल में उतरकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया. वे करीब एक घंटे तक जल में खड़े रहे और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही, अपनी पांच सूत्रीय मांगों का पत्र मां नर्मदा को अर्पित कर दिया.
पेंशनर एसोसिएशन का बयान
पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष और कार्यवाहक प्रांत अध्यक्ष एचपी उरमलिया ने कहा कि लंबे समय से पेंशनर अपनी मांग कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने नर्मदा में जल सत्याग्रह किया, हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार को जगाने के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की. इसके बाद पूजन-अर्चन कर प्रसाद वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि पेंशनरों के हक की लड़ाई जारी रहेगी.
पेंशनरों की प्रमुख मांगें
- मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को पेंशनर हित में विलोपित किया जाए.
- 3% महंगाई राहत राज्य के पेंशनरों को नगद दी जाए.
- वर्ष 2019 के बाद की शेष महंगाई राहत राशि कर्मचारियों के समान दी जाए.
- उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए पेंशनर हितैषी निर्णयों को शीघ्र लागू किया जाए.
- सरकार किसी निर्णय के बाद उसे अन्य याचिकाओं में अनावश्यक रूप से न उलझाए.
Jabalpur,Madhya Pradesh
March 14, 2025, 00:02 IST
