पूर्व ADM के बेटे अनिंद्य पांडेय ने UPSC परीक्षा में पाया 271वां स्थान

Last Updated:
UPSC Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार बलिया की रहने वाली शक्ति दुबे ने जहां पहला स्थान पाया है, तो वहीं दूसरी ओर बलिया के लाल अनिन्द्य पांडेय ने परीक्षा मे…और पढ़ें

अनिंद्य के परिवार ने की बातचीत
हाइलाइट्स
- अनिंद्य पांडेय ने UPSC परीक्षा में 271वीं रैंक हासिल की
- अनिंद्य पांडेय बलिया के निवासी और पूर्व ADM के बेटे हैं
- बलिया के रामपुर दीघार में अनिंद्य की सफलता पर जश्न का माहौल है
बलिया: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है, और इस बार बलिया जिले के प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली शक्ति दुबे के बाद अब एक और बलिया से ही नया नाम सामने आया है, जिसने जनपद को गर्व महसूस कराया है. बलिया के मूल निवासी अनिन्द्य पांडेय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 271वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता पर पूरे जनपद में खुशी की लहर है.
आपको बता दें, अनिंद्य पांडेय सेवानिवृत्त एडीएम कमलेश कुमार पांडेय के इकलौते लड़के हैं. उनकी मां गृहणी हैं. अनिंद्य की दो बहन भी हैं, जिसमें बड़ी बहन काजल की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन मोहिनी परास्नातक करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. उनका पूरा परिवार प्रयागराज में रहता है. अनिंद्य का पैतृक गांव बलिया के रामपुर दीघार में है.
अनिंद्य के घर पर मौजूद उनके चचेरे भाइयों ने बताया कि अनिंद्य की प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में हुई. उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई डीपीएस प्रयागराज से की, जबकि स्नातक की डिग्री उन्होंने प्रयागराज के इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज से प्राप्त की है. आगे उन्होंने बतायास कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिंद्य ने परास्नातक इग्नू से किया है. अनिंद्य के पिता कमलेश कुमार पांडेय ने फोन के जरिए बताया कि, अनिंद्य सेल्फ स्टडी तथा ऑनलाइन स्टडी ही किए हैं. अनिंद्य के दादा सीताराम पांडेय प्रशांत रेलवे में राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्य किए हैं, फिलहाल अपने छोटे पुत्र मिथलेश के साथ बलिया में रहते हैं.
अनिंद्य के पैतृक गांव बलिया के रामपुर दीघार में जश्न का माहौल है. लोग बड़े खुश दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ मिठाई बांटी जा रही है. इस बार बलिया में दो ब्राह्मण परिवार का यूपीएससी में चयन हुआ है. वैसे अनिद्य का पूरा ही परिवार शिक्षित और बड़े-बड़े पदों पर रहा है.
