पूर्व क्रिकेटर ने उगला जहर, विदेशी प्लेयर्स को भड़काया, कहा- IPL मत खेलो

Last Updated:
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हर बोर्ड से आग्रह किया है कि जिस तरह भारत अपने प्लेयर्स को टी20 लीग में हिस्सा लेने नहीं देता उसी तरह दूसरे देशों के बोर्ड को भी अपने प्लेयर्स को भारत नहीं भेजना चाहिए.

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर.
हाइलाइट्स
- इंजमाम उल हक ने विदेशी प्लेयर्स को IPL में न खेलने की सलाह दी.
- इंजमाम ने BCCI की नीति की आलोचना की.
- IPL का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होगा.
नई दिल्ली. 2008 में शुरुआत के बाद से आईपीएल (IPL 2008) की फैन बेस काफी ज्यादा है. हर साल हर देश से खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत आते हैं. यह बात शायद इंजमाम उल हक को पसंद नहीं आई है. उन्होंने हर बोर्ड से आग्रह किया है कि जिस तरह भारत अपने प्लेयर्स को टी20 लीग में हिस्सा लेने नहीं देता उसी तरह दूसरे देशों के बोर्ड को भी अपने प्लेयर्स को भारत नहीं भेजना चाहिए.
पाकिस्तान के एक समाचार चैनल के शो ‘चैंपियंस ट्रॉफी हंगामा’ में दिखाई देने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आईपीएल की तीखी आलोचना की. विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर इंजमाम ने तर्क दिया कि सभी बोर्डों को अपने हितों की रक्षा के लिए “जैसे को तैसा” वाला दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.
इंजमाम ने कहा, “हर देश से हर खिलाड़ी आईपीएल खेलने आता है. लेकिन बीसीसीआई किसी भी भारतीय खिलाड़ी को दूसरे देशों की किसी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता. हर बोर्ड को अब से अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए भेजना बंद कर देना चाहिए. अगर आप अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करते तो किसी दूसरे बोर्ड को भी तो रुख अपनाना चाहिए ना?”
इंजमाम का आईपीएल बॉयकॉट स्टेटमेंट 18वें सीजन से पहले आया है. जो 22 मार्च 2025 को शुरू होने वाला है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है और लीग 25 मई को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन कौन सी टीम बाजी मारती है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 12:26 IST
