पुलिस भर्ती में युवाओं का जोश; ग्राउंड में बहा रहे पसीना! जानें फिजिकल टेस्ट..

Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Himachal Pradesh Police Recruitment: हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के 1088 पदों पर भर्ती हो रही है. जिला कांगड़ा में 30,638 युवाओं ने आवेदन किया है, जिनमें 22,431 पुरुष और 8,207 महिलाएं शाम…और पढ़ें

पुलिस भर्ती
हाइलाइट्स
- हिमाचल पुलिस में 1088 पदों पर भर्ती हो रही है.
- कांगड़ा में 30,638 युवाओं ने आवेदन किया है.
- भर्ती के लिए दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप की प्रैक्टिस जारी.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) के 1088 पदों पर भर्ती की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के नाॅर्थ रेंज के तहत जिला कांगड़ा में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन 20 फरवरी से 11 मार्च तक रेंज के आईजी की अध्यक्षता में किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण केंद्र की सूची जारी कर दी गई है. जिला कांगड़ा की बात की जाए तो इस बार 30 हज़ार 638 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें 22 हज़ार 431 पुरुष और आठ हज़ार 207 महिलाएं शामिल हैं.
कांगड़ा जिला में पुलिस विभाग में नौकरी पाने का खूब क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है.इसके लिए पुलिस विभाग कांगड़ा नॉर्दन रेंज के तहत आने वाले उम्मीदवारों को राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से ई-प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं.
सुबह शाम ग्राउंड पहुंचते हैं युवा
जैसे-जैसे भर्ती परीक्षा की डेट नजदीक आ रही है इसके लिए युवाओं का क्रेज भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. युवाओं द्वारा भर्ती परीक्षा के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. दौड़ से लेकर लॉन्ग जंप, हाई जंप सबकी प्रैक्टिस की जा रही है.
इस बार ऐसी होगी भर्ती परीक्षा
फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों को लिखित परीक्षा देनी होगी.1500 मीटर दौड़, आठ सौ मीटर की रेस तीन मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी. सौ मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी, साथ ही हाई जंप व लांग जंप भी करवाए जाएंगे. चेस्ट, हाईट के अधिकतम छह अंक मिलेंगे, जबकि एनसीसी सर्टिफिकेट के चार अंक मिलेंगे, वहीं लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. लिखित परीक्षा के हर प्रश्न में तय सर्किल को भरना होगा. गलत जवाब मार्क करने वाले का एक चौथाई अंक कटेगा.लिखित परीक्षा 90 अंक की होगी.
क्या बोले युवा
पुलिस भर्ती की तैयारी कर थी ऋषिका ने बताया कि वह बी.ए लास्ट ईयर की छात्रा हैं और एक एनसीसी की कैडेट भी हैं और हिमाचल पुलिस में भर्ती होकर अपनी सेवाएं देना चाहती हैं जिसके लिए वह दिन रात तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वह दो बार सुबह ओर शाम ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही हैं.
Kangra,Himachal Pradesh
January 30, 2025, 16:51 IST
