पुलिस ने रुकवाई कार, वर्दी में बैठी महिला बोली – 'कांस्टेबल हूं', और फिर…
- May 5, 2025
- 0
Last Updated:May 05, 2025, 21:36 IST Haryana News : टोहाना में पुलिस चेकिंग में जुटी थी. सामने से एक कार आती दिखाई दी. कार के अंदर एक महिला
Last Updated:May 05, 2025, 21:36 IST Haryana News : टोहाना में पुलिस चेकिंग में जुटी थी. सामने से एक कार आती दिखाई दी. कार के अंदर एक महिला
Last Updated:
हरियाणा पुलिस ने वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर रील बनाने, विवाहिता को धमकाने वाली फर्जी महिला पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार…
टोहाना. टोहाना में पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर रील बनाने और विवाहिता को धमकाने वाली फर्जी महिला पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला का साथी कार ड्राइवर फरार है. आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि थाना सदर श्रेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी महिला सिमरन उसके पति की मुंहबोली बहन है. अभी वर्तमान में उसका पति से मनमुटाव हो गया है. आरोपी महिला सिमरन उनके खनौरा स्थित घर पर आई और उसके साथ मारपीट करके धमकाया.
जांच अधिकारी महिला एसआई शिक्षा ने कार्रवाई करते हुए गांव सनियाना से सिमरन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पुलिस ने वर्दी भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वर्दी कहां से ली और वर्दी पहन कर किस-किस को धमकाया और पैसे ऐंठे हैं. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि महिला का एक साथी सत्यवान अभी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, प्यार से पूछा- ‘ बारात कहां है?’ मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी
33 ग्राम हीरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
इधर, सीआईए तावडू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 33.5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान शहजाद उर्फ सज्जा पुत्र शरीफ, निवासी गांव बावला, थाना सदर तावडू के रूप में हुई है. अजायब सिंह डीएसपी नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु एक टीम तावडू बाईपास पर तैनात थी. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव बावला निवासी शहजाद उर्फ सज्जा मादक पदार्थ लेकर तावडू-बावला रोड स्थित रेलवे पुल के पास बिक्री के इरादे से मौजूद है.
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और एक युवक को काबू किया. पूछताछ में उसने अपना नाम शहजाद उर्फ सज्जा बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें हेरोइन होने की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी शहजाद के खिलाफ पूर्व में भी धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट और तावडू सदर थाने में अवैध शराब से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था.
