पुलिस के पंजे में मुंबई की 'ड्रग्स क्वीन', 22 करोड़ की कीमत का कोकेन बरामद

Last Updated:
Mumbai News Today: मुंबई में ड्रग्स नेटवर्क चलाने वाली सबीना शेख को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसके घर से 14.868 किलोग्राम कोकीन और नकदी बरामद हुई. नाइजीरियाई नागरिक एंडी और कैमरून की क्रिस्टाबेल भी गिर…और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स क्वीन को अरेस्ट किया.
- सबीना शेख का गैंग हाई-प्रोफाइल पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करता था.
- सबीना की निशानदेही पर पुलिस ने 22 करोड़ का कोकेन बरामद किया.
Mumbai News Today: मायानगरी मुंबई में ड्रग्स के नेटवर्क को फैलाने में लगी सबीना शेख नाम की महिला को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है. उसकी निशानदेही पर एक नाइजीरियाई नागरिक को भी पुलिस ने धर दबोचा. मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से मशहूर सबीना शेख के घर से भारी मात्रा में कोकीन और नकदी बरामद की गई है. इस एक्शन में कुल कुल 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपए आंकी गई है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को गुप्त सूचना मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना शेख अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है. सूचना के आधार पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपए नकद बरामद हुए. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 17.74 करोड़ रुपए है.
सबीना की निशानदेही पर नाइजीरियन नागरिक अरेस्ट
सबीना की गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन आगे बढ़ाई गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. सबीना की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को गिरफ्तार किया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत 3.90 करोड़ रुपए) और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई. इसके बाद पुलिस ने वसई के एवरशाइन नगर से एक विदेशी महिला क्रिस्टाबेल एनजेई को भी गिरफ्तार किया. उसके पास से 64.98 लाख रुपए की कोकीन, भारतीय मुद्रा और विदेशी करेंसी (अमेरिकन डॉलर समेत) बरामद की गई. क्रिस्टाबेल एनजेई के बारे में पता चला कि वह कैमरून की नागरिक है. पुलिस उसके कागजातों की जांच कर रही है. यह भी पता किया जा रहा है कि उसके पास वैध कागजात हैं या नहीं.
हाई प्रोफाइल पार्टीज में ड्रग्स होता था इस्तेमाल
पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, इवेंट्स और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी. सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है. वह भारतीय नागरिक होने के कारण बिना शक के बड़े नेटवर्क को संभालती थी और विदेशी सप्लायर्स के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसी वजह से उसे “ड्रग्स क्वीन” कहा जाता है. क्राइम ब्रांच ने सबीना और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8(सी), 21(सी), 22(सी), और 29 के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अब इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
