पुलवामा से पहलगाम… भारतीयों के खून से सने हैं पाकिस्तानी आर्मी चीफ के हाथ

Last Updated:
Pahalgam Aatanki Hamala: पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर, आईएसआई के पूर्व चीफ, पुलवामा और पहलगाम हमलों के पीछे हैं. उन्होंने कश्मीर को लेकर आक्रामक बयान दिए और आतंकियों को उकसाया. भारतीयों का खून बहा.

पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर सवाल उठ रहे हैं.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर पुलवामा और पहलगाम हमलों का आरोप.
- पठानकोट, पुलवामा और पहलगाम हमलों में सैकड़ों भारतीयों का खून बहा.
- आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर आक्रामक बयान दिए और आतंकियों को उकसाया.
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर… वो शख्स जिसके हाथ भारतीयों के खून से सने हैं. यह शख्स जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का चीफ था, तब भारत में पुलवामा अटैक हुआ. और अब, जब ये पाकिस्तानी सेना का चीफ बना है तो पहलगाम में इतना भीषण हमला हुआ. इससे पहले पठानकोट में आतंकियों ने कत्लेआम मचाया था. इन हमलों में सैकड़ों भारतीयों का खून बहा. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यही वो शख्स है, जिसके इशारे पर पाकिस्तानी आतंकी भारत आते हैं और कत्लेआम मचाते हैं.
पठानकोट हमला
2 जनवरी 2016 को पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 7 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली. आसिम मुनीर तब आईएसआई चीफ नहीं थे क्योंकि उन्होंने अक्टूबर 2018 में पदभार संभाला. जांच से पता चलता है कि इन हमलों के पीछे आईएसआई और पाकिस्तानी सेना थी. मुनीर उसमें एक प्यादा हुआ करते थे.
पुलवामा अटैक का जवाब एयरस्ट्राइक से मिला
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी भी जैश-ए-मोहम्मद ने ली. जब ये हमला हुआ तब आसिम मुनीर आईएसआई के चीफ थे. भारत का मानना है कि ISI की जानकारी के बिना ऐसा हमला संभव ही नहीं था. इसके बाद इंडियन आर्मी ने एयर स्ट्राइक की और बालाकोट में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए.
पहलगाम हमला- मुनीर ने भड़काई आग
कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा था कि पहलगाम में आतंकियों ने अटैक कर दिया और 26 लोगों की जान ले ली. हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंट फ्रंट (TRF) ने ली, जो लश्कर-ए-ताइबा का संगठन है. हमले से ठीक पहले 16 अप्रैल 2025 को आसिम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया था. कहा जा रहा है उनके इस बयान ने आतंकियों को उकसाया. नतीजा मासूमों का खून बहा.
असीम मुनीर भारत का सबसे बड़ा दुश्मन
असीम मुनीर ने कई मौकों पर कश्मीर को लेकर आक्रामक बयान दिए. उन्होंने भारत पर मुसलमानों के खिलाफ दमन और कश्मीरियों के उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं. डिफेंस एक्सपर्ट का मानना है कि आसिम मुनीर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे पाकिस्तानी आर्मी की सत्ता बनाए रखना चाहते हैं. घरेलू मोर्चे पर समर्थन जुटाना चाहते हैं. ISI चीफ के रूप में मुनीर का कार्यकाल उस दौर में रहा जब कई आतंकवादी संगठनों को पैसे, ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए गए. मुनीर पाकिस्तान के उन रणनीतिकारों में से एक जो भारत को दुश्मन मानते हैं, भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर जारी रखना चाहते हैं. पहलगाम हमला, घुसपैठ और LOC पर फायरिंग यह उन्हीं की रणनीति का हिस्सा है.
