पुतिन तो स्मार्ट हैं…राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के बदले तेवर? किस बात का अफसोस

Agency:पीटीआई
Last Updated:
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन से कभी भी मिलने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर रूस यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत की मेज पर नहीं आता है,…और पढ़ें

पुतिन से मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. शपथ लेने के बाद इस टर्म में उनके तेवर अलग दिख रहे हैं. वह जितनी सख्ती कनाडा और मैक्सिको पर दिखा रहे हैं. उतनी शायद चीन के खिलाफ नहीं दिख रही है. रूस को लेकर भी उनका टोन सॉफ्ट ही दिख रहा है. डोनाल्ड ट्रंप तो अब एक कदम आगे निकल चुके हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्मार्ट बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से ‘बहुत जल्द’ बात कर सकते हैं.
रूस-यूक्रेन जंग पर डोनाल्ड ट्रंप को एक बात का अफसोस है. उनका कहना है कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी नहीं होता. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन पर लगभग तीन साल पहले हुए रूसी आक्रमण और उसके बाद जारी संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान किया. जी हां, रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से जंग जारी है. इस दौरान हजारों मौतें हो चुकी हैं. यूक्रेन बार-बार दुनिया से जंग खत्म कराने की अपील कर रहा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘स्मार्ट’ बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘रूस कभी यूक्रेन में नहीं जाता. पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छी और मजबूत समझ थी. ऐसा कभी नहीं होता. पुतिन ने ने जो बाइडन का अनादर किया. वह स्मार्ट हैं. वह समझते हैं. मैं राष्ट्रपति होता तो युद्ध नहीं होता.’ उन्होंने यहां तक कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कभी भी मिलने को तैयार हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर रूस यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत की मेज पर नहीं आता है, तो वह रूस पर प्रतिबंध लगा देंगे.
रूस पर अमेरिका लगाएगा प्रतिबंध?
क्या अमेरिका रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा, इस पर ट्रंप ने कहा, ‘इसकी पूरी संभावना है. अगर पुतिन बातचीत के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो हम ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे.’ ट्रंप ने कहा, ‘यह युद्ध शुरू ही नहीं होना चाहिए था. अगर आपके पास एक सक्षम राष्ट्रपति होता, जो आपके पास नहीं था, तो युद्ध नहीं होता. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता.’
‘मैं पुतिन से मिलने को तैयार’
पुतिन से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी वे चाहें, मैं मिलूंगा. लाखों लोग मारे जा रहे हैं… यह एक दुष्चक्र है और अब वे बड़े पैमाने पर सैनिक हैं. बहुत से लोग मारे गए हैं और शहर तोड़फोड़ की जगहों की तरह दिखते हैं. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन के साथ बात यह है कि आप जितनी रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उससे कहीं अधिक लोग मारे गए हैं. आप वास्तविक संख्या की रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं, और मैं इसके लिए आपको दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. मैं शायद हमारी सरकार को उन नंबरों को जारी नहीं करने के लिए दोषी ठहरा रहा हूं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 22, 2025, 11:17 IST
