January 29, 2026
Trending

पीलीभीत में सड़क छोड़ ऐसी जगह पहुंचा सांड, जिसने देखा रह गया हैरान!

  • May 15, 2025
  • 0

Last Updated:May 15, 2025, 16:18 IST यूपी का पीलीभीत जिला अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. एक बार यह जिला फिर सुर्खियों में है और इसकी वजह है

पीलीभीत में सड़क छोड़ ऐसी जगह पहुंचा सांड, जिसने देखा रह गया हैरान!

Last Updated:

यूपी का पीलीभीत जिला अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. एक बार यह जिला फिर सुर्खियों में है और इसकी वजह है सांड. दरअसल शहर में स्थित एक कॉलोनी में आवारा सांड घर की सीढ़ियों को खुला देख छत पर चढ़ गया. जिसे देख हर …और पढ़ें

X

Yashoraj IT Solutions
पीलीभीत

पीलीभीत में घर की छत पर चढ़ा सांड.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में आवारा सांड घर की छत पर चढ़ गया
  • पशुपालन विभाग ने घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
  • आवारा पशु पीलीभीत में बड़ी समस्या बने हुए हैं

पीलीभीत:- उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला आमतौर पर बाघों को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इन दिनों यह जिला जंगली जानवरों के साथ-साथ आवारा जानवरों की समस्या से भी जूझ रहा है. हाल ही में पीलीभीत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया . एक आवारा सांड एक मकान की छत तक पहुंच गया. जिसे उतारने के लिए पशुपालन विभाग की टीम से घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.


घर की छत पर पहुंच गया सांड

दरअसल पूरा मामला पीलीभीत शहर की एक कॉलोनी का है. जहां एक घर में एक आवारा सांड घुस गया, देखते ही देखते वह घर में बनी सीढ़ियों के रास्ते छत तक जा पहुंचा. जब सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर छत पर पड़ी तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मकान स्वामी की दी. शुरुआत में तो इलाके के लोग ही सांड की उतारने का प्रयास करते रहे, लेकिन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी किसी को सफलता नहीं मिली. तो सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम से घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गोवंश को सुरक्षित छत से उतारा. गौरतलब है कि आवारा गोवंश इलाके में एक बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. एक तरफ जहां ग्रामीण अंचलों में आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शहर में यह पशु हादसों का सबब बन रहे हैं.

अखिलेश यादव भी कस चुके हैं तंज
आपको बता दें, यह पहला मौक़ा नहीं है जब पीलीभीत में आवारा पशुओं का तांडव देखने को मिला हो, अक्सर इससे जुड़े वीडियो व फ़ोटो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीलीभीत में आवारा पशुओं के आतंक से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा था. वहीं कुछ दिनों पहले पीलीभीत ज़िले के एक थाने के गेट के सामने घंटों तक दो आवारा पशुओं की लड़ाई देखने को मिली थी, बता दें, इस दौरान घंटों तक थाने के दरवाजे बंद रहे थे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

पीलीभीत में सड़क छोड़ ऐसी जगह पहुंचा सांड, जिसने देखा रह गया हैरान!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar