पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों हो रही ऐसी चीज, पुष्टि होना बाकी

Last Updated:
Pilibhit tiger reserve fire news : आग लगने की घटना हादसा है या कंट्रोल बर्निंग, ये आधिकारिक पुष्टि के बाद ही साफ हो सकेगा. फायर सीजन शुरू होते ही टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं.

जंगल से उठता धुएं का गुब्बार.
पीलीभीत. जंगलों में इन दिनों फायर सीजन चल रहा है यानी इस दौरान जंगल में आग लगने की संभावना काफी रहती है. बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में सैकड़ों एकड़ में आग लगने का मामला सामने आया था. अब माला रेंज में भीषण आग की खबर सामने आ रही है. हालांकि अधिकारियों से संपर्क न होने के चलते मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज का बताया जा रहा है. माला रेंज की मथना चौकी के पास जंगल में आग लगने की बात सामने आई है.
लापरवाही भरा रुख
इन दिनों खेतों में गेहूं की कटाई के साथ ही साथ गन्ने की बुआई का कार्य चल रहा है. ऐसे में अधिकांश किसान खेतों में काम कर रहे हैं. मथना इलाके में खेत में काम करने के दौरान किसान नेता हरदीप सिंह को जंगल से उठती आग की लपट व धुआं नजर आया. उन्होंने वन विभाग के संबंधित कर्मचारियों को मामले की सूचना दी. हरदीप का आरोप है कि वन विभाग ओर से लापरवाही भरा रुख अपनाया गया. ऐसे में उन्होंने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. हालांकि आग लगने की घटना हादसा है या कंट्रोल बर्निंग, ये आधिकारिक पुष्टि के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
क्या बोले बड़े अधिकारी
फायर सीजन की शुरुआत से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं. 27 मार्च को महोफ रेंज में आग लगने का मामला सामने आया था. ये आग सैकड़ों एकड़ में फैल गई थी, जिसे बुझाने के लिए पीलीभीत और बरेली दमकल विभाग की टीमें भी जुटी रहीं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच के लिए संबंधित स्टाफ को मौके पर भेजा गया है.
