Heath & Beauty

पीरियड में बहुत ज्यादा होता है दर्द, तो जानिए इसका कारण और इसे कम करने के घरेलू उपाय

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पेट और कमर में दर्द की समस्या आम बात है। किसी को ज्यादा तो किसी को कम दर्द होता है। चलिए आपको इसे कम करने के कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।

पीरियड्स में ज्यादातर महिलाओं को पेट में असहनीय दर्द और ऐंठन की समस्या होती है। कई महिलाओं को पेट और कमर में दर्द होता है तो कई को पैरों तक में समस्या का सामना करना पड़ता है। कई महिलाओं में पीरियड्स क्रैम्प की समस्या इतनी ज्यादा होती है कि उनके लिए उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है। पीरियड क्रैम्प हमेशा से ही डिबेट का भी मुद्दा रहे हैं। कुछ महिलाओं के मामले में तो पीरियड क्रैम्प उनके दैनिक जीवन में भी इंटरफेयर करता है और उन्हें कोई भी काम करने में असमर्थ बता देता है। अगर आप भी पीरियड के दौरान असहनीय दर्द का सामना करती हैं और अब तक ये नहीं समझ पाई हैं कि आपको पीरियड्स के दौरान दर्द क्यों होता है, तो चलिए आपको इसकी वजह और राहत के लिए कुछ नुस्खों के बारे में बताते हैं।

पीरियड्स के दौरान दर्द क्यों होता है

पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द असल में प्रोस्टाग्लैंडिंस नाम के एक हार्मोन के कारण होता है। पीरियड्स के दौरान जो दर्द होता है, वह प्रोस्टाग्लैंडिंस नाम के हार्मोन के चलते होता है। जब पीरियड्स आते हैं तो बच्चेदानी के अंदर की जो एंडोमेट्रियम यानी अंदर की परत होती है वो प्रोस्टाग्लैंड हार्मोन की मात्रा को बढ़ाती है। ये हार्मोन बच्चेदानी में सिकुड़न पैदा करता है, ताकि जो अंदर का ब्लड है वो बाहर आ जाए। जिससे पेट और कमर में दर्द होने की समस्या होती है। जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्दा होता है, उनमें इस हार्मोन की मात्रा भी ज्यादा होती है, जिसके चलते उन्हें ज्यादा क्रैम्प्स पड़ते हैं।

महिलाओं की मेंटल हेल्थ को भी दिखाता है पीरियड्स क्रैम्प

पीरियड्स के समय जो दर्द होता है, उन महिलाओं में ज्यादा होता है जो मानसिक रूप से कमजोर होती हैं। जो मेंटली स्ट्रॉन्ग नहीं होतीं। यानी ऐसी महिलाएं, जो ज्यादा स्ट्रेस या टेंशन लेती हैं। यानी पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द कहीं ना कहीं महिलाओं की मेंटल हेल्थ से भी जुड़ा होता है।

पीरियड्स क्रैम्प को लेकर कब करें चिंता

अगर आपको नॉर्मल पीरियड्स क्रैम्प हो रहे हैं, जो सामान्य तौर पर पीरियड्स आने के एक-दो दिन पहले शुरू हो जाते हैं और पीरियड्स आने के एक-दो दिन बाद अपने आप ही बंद हो जाते हैं तो अपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह के उपचार की जरूरत है। कोशिश करें कि पीरियड्स के दौरान अपनी रूटीन लाइफ को फॉलो करें, इससे मसल्स एक्टिव रहती हैं, जिससे पीरियड्स क्रैम्प में राहत मिलती है। लेकिन, अगर आपको पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द हो रहा है तो किसी भी तरह की पेन किलर लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

यह भी पढ़ें

हंसाजी योगेंद्र बता रही हैं मेनोपॉज को मैनेज करने का तरीका
5 Best Period Panty : स्टेन फ्री पीरियड के लिए ट्राई करें ये 5 बेस्ट पीरियड पैंटी
पीरियड्स के दौरान अपनी रूटीन लाइफ को फॉलो करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

 

पीरियड क्रैम्प के उपचार (Treatment of period cramps)

‘अगर आपको पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ रहा है और कहीं बाहर जाना है, कॉलेज-स्कूल या ऑफिस जाना है तो आप ब्रूफेन, ड्रोटिन डीएस या मेफ्टाल स्पास जैसी दवाओं का सेवन कर सकती हैं। अगर आपको पीरियड्स में सीवियर पेन हो रहा है तो इसके लिए नेप्रोक्सेन एसआर ले सकती हैं। ये सभी दवाईयां पीरियड शुरू होने के पहले दिन ही लेनी चाहिए।’

पीरियड्स में इन चीजों का करें सेवन

1- अदरक, नींबू या पुदीना (Ginger, Lemon or Mint)

अगर आपको पीरियड्स के दौरान बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है तो अदरक, नींबू या पुदीना गर्म पानी में डालकर दिन में 2 से 3 पार पीएं, इससे ऐंठन और दर्द से राहत मिलती है। इसके अलावा इससे शरीर में आने वाली सूजन भी कम होती है। अदरक की गर्माहट से ऐंठन में आराम मिलता है।

2- ताजे फलों का सेवन करें (Eat Fresh Fruits)

पीरियड्स क्रैम्प कम करने के लिए पीरियड्स के दौरान खीरा, तरबूज और केले जैसे फलों का सेवन करें। इनके सेवन से डिहाईड्रेशन की समस्या नहीं होती और शरीर में पीरियड्स के दौरान खोए मिनरल्स की आपूर्ती होती है, जिससे मतली आने और घबराहट की समस्या से राहत मिलती है।

3- आयरन रिच फूड लें (Eat Iron Rich Foods)

पीरियड्स के दौरान शरीर में ब्लड की कमी की समस्या भी हो सकती है, जिससे शरीर में कमजोरी महसूस होती है। इसलिए शरीर में आयरन की आपूर्ति बेहद जरूरी है। पीरियड्स में आयरन की आपूर्ति के लिए पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें, जिससे आयरन के साथ-साथ विटामिन बी की कमी भी पूरी होती है।

4- सनशाइन विटामिन भी है जरूरी (Sunshine Vitamin is also Important)

पीरियड्स के दौरान विटामिन डी युक्त खाद्य बेहद जरूरी होते हैं। शरीर में विटामिन डी की कमी ना हो इसके लिए आप पनीर, मशरूम, अंडे का सेवन कर सकते हैं, जिनमें विटामिन डी के अलग-अलग स्तर होते हैं। अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं तो मछली, मैकेरल फिश, सैल्मन का सेवन भी कर सकती हैं। इसके अलावा 15 से 20 मिनट धूप लें।

शरीर के सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से विटामिन डी की कमी दूर होती है। विटामिन डी गर्भाशय में सूजन पैदा करने वाले कारकों को कम करता है, जिससे दर्द में राहत मिलती है।

5- केला खाएं (Eat Banana)

पीरियड्स के दौरान केले का सेवन विशेष रूप से फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है और ये मांसपेशियों की ऐंठन को कम करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन बी 6 भी पाया जाता है, जो मूड स्विंग्स को कम करने में हेल्प करता है।

6- थोड़ी सी डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)

पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत के लिए आप डार्क चॉकलेट का सेवन भी कर सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि चॉकलेट में कम से कम 70 प्रतिशत कोको हो, इसमें प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम होता है, जो पीरियड्स के दौरान मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है। इससे दर्द और ऐंठन की समस्या में राहत मिलती है।

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है । चित्र : अडॉबीस्टॉक

माहवारी में दर्द से तुरंत राहत के लिए अपनाएं ये उपाय (Quick remedies to get relief in period cramps)

1- हीट पैच (Heat Patch)

पीरियड्स क्रैम्प में हीट पैच काफी मददगार हो सकते हैं। पीरियड्स के दौरान हीट पैच को अपने एब्डोमिनल के आस-पास लपेटें, इससे मसल्स को आराम मिलेगा। क्योंकि, मसल्स में सिकुड़न के चलते ही पीरियड्स के दौरान दर्द की समस्या होती है, हीट पैच से मिलने वाली गर्मी आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे पीरियड्स क्रैम्प को कम करने में मदद मिलती है। पीरियड्स के दर्द के इलाज में एसिटामिनोफेन या टाइलेनॉल की तुलना में हीटिंग पैड अधिक प्रभावी हो सकते हैं। आप ऑनलाइन या अपने आस-पास के मेडिकल शॉप से आसानी ने हीट पैच खरीद सकती हैं।

2- एक्सरसाइज (Exercise)

कई रिसर्च में दावा किया गया है कि, कम से मध्यम गति वाले एरोबिक एक्सरसाइज पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। जो भी महिलाएं हप्ते में कम से कम तीन दिन 30 मिनट की एक्सरसाइज करती हैं, उनमें पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में कमी देखी गई है। इसलिए अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल से समय निकालकर कुछ मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल में आप और भी कई तरीकों से एक्सरसाइज को शामिल कर सकती हैं, जैसे साइकिलिंग, दोपहर के खाने के बाद वॉक, या फिर शाम के समय कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करें।

3- हॉट बाथ (Hot Bath)

पीरियड्स के दौरान गर्म पानी से नहाने से भी पेट और पीठ के दर्द में राहत मिल सकती है। इससे पेट और पीठ को गर्माहट मिलती है, जिससे मसल्स को आराम मिलता है। पानी में कुछ लैवेंडर, रोज या फिर सेज जैसे कुछ एजेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर गर्म पानी से नहाएं, इससे दर्द में राहत मिलती है। आप चाहें तो पानी में एप्सम साल्ट भी मिला सकी हैं। आराम के लिए, गर्म पानी से कम से कम 15 मिनट नहाएं।

4- हल्का योगाभ्या (Light Yoga Practice)

योगा को कई बीमारियों के इलाज के रूप में देखा जाता है। योग कई तरह से शरीर को स्वस्थ बनाता है। ये मांसपेशियों से लेकर दिल तक का ख्याल रखने में मददगार है। पीरियड्स क्रैम्प में भी ये अत्यधिक प्रभावी होता है। पीरियड्स पेन में भी योग काफी लाभकारी होता है। पीरियड के दौरान होने वाले दर्द के लिए आप शवासन, मलासन, सुखासन, वज्रासन और मार्जरी आसन का सहारा ले सकती हैं।

चाय या कॉफी का सेवन ज्यादा मात्रा में न करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

दर्द से बचना है तो पीरियड में इन चीजों से करें परहेज

1-ज्यादा न पिएं चाय–कॉफी 

पीरियड्स पेन कम करने के लिए कोशिश करें कि चाय या कॉफी का सेवन ज्यादा मात्रा में न करें। कैफीन युक्त खाद्य आपके पीरियड क्रैम्प को बढ़ा सकते हैं। कई रिसर्च में पाया गया है कि कैफीन रक्त वाहिकाओं को संकीर्ण बनाता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में समस्या आती है और इससे ऐंठन और दर्द की समस्या बढ़ सकती है।

2-डीप फ्राईड फैटी फूड

पीरियड्स के दौरान ज्यादा मसालेदार या तला-भुना खान से भी बचें। तली हुई चीजें या ज्यादा फेटी चीजें खाने से एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ सकता ह, जिससे दर्द और ऐंठन तेज हो सकती है। ये आपकी पाचन प्रक्रिया को भी धीमा करते हैं।

2-अल्कोहल (Alcohol)

पीरियड्स के दौरान एल्कोहल का इस्तेमाल भूल कर भी न करें। ये आपको डिहाईड्रेट कर सकता है और पीरियड्स के दौरान सिरदर्द और सूजन जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है। इसके अलावा यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।

4-प्रोसेस्ड फूड

पीरियड्स के दौरान प्रोसेस्ड फूड के इस्तेमाल से भी दूर रहें। ये शरीर में सूजन और दर्द की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से हार्मोनल असंतुलन की समस्या हो सकती है, पीरियड्स के दौरान प्रोसेस्ड फूड के इस्तेमाल से परहेज सूजन, चिड़चिड़ापन और ऐंढन की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है।

5-कम खाएं चीनी 

अगर आपको पीरियड्स में अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ता है तो अधिक चीनी के सेवन से भी दूर रहें। अधिक चीनी के सेवन से ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और मूड में बदलाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-Thighs-back Pain in Periods: पीरियड्स में क्याें होता है जांघों और कमर में दर्द, एक्सपर्ट बता रही हैं इसका कारण और डील करने के उपाय

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

viral blogs.in
Heath & Beauty

स्टेज III ब्रेस्ट कैंसर की समझ: निदान, उपचार और जीवित रहने की दर

स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार का कैंसर है। इस बीमारी के विभिन्न स्टेज
Heath & Beauty

बाल झड़ने की समस्या का घरेलू उपचार: प्राकृतिक तरीकों से बालों को बनाएं मजबूत

बाल झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। खराब जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, और गलत खानपान के कारण बहुत से